हाइलाइट्स
इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 30 नवंबर 2024 को पड़ रही है.मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.
Margshirsha Amavasya 2024 Upay : हिन्दू पंचांग का नौवां महीना मार्गशीर्ष कई मायनों में खास है. इस महीने में भगवान कृष्ण की भक्ति की जाती है और सूर्य देव की आराधना भी की जाती है. वहीं अमावस्या तिथि के दिन खास तौर पर भगवान शिव की पूजा किए जाने का विधान है. ऐसा कहा जाता है कि, इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है और यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो इससे भी मुक्ति मिलती है. इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 30 नवंबर 2024 को पड़ रही है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे कहते हैं कि खास तौर पर मार्गशीर्ष की अमावस्या पर यदि आप शिवलिंग पर 5 चीजों को चढ़ाते हैं तो आपको पूजा का विशेष फल मिलता है. साथ ही आपके जीवन में सुख शांति आती है और आपका जीवन सुखमय होता है. कौनी सी हैं वे 5 चीजें? आइए जानते हैं.
1. दूध
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और ध्यान रहे इस दौरान आप ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें. इससे आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही आपको मानसिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें – ना सिर्फ आपको बल्कि घर को भी बुरी नजर से बचाता है काला टीका, इस कोने में लगाएं काजल, जानें इसका महत्व
2. दही
आप इस खास दिन शिवलिंग पर दही चढ़ाएं, इससे आप पर भगवान शिव की कृपा बरसेगी. आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा और जीवन में खुशियां आएंगी. वहीं दंपत्तियों को संतान सुख की प्राप्ति भी होती है.
3. गन्ने का रस
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं, क्योंकि इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. साथ ही वैवाहिक जीवन की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.
4. शहद
इस मावस्या पर आप शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं, इससे आपको भगवान शिव की असीम कृपा मिलती है. जिसस आपके जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य का आगमन होता है और मनचाहा फल मिलता है.
यह भी पढ़ें – बच्चों की सेहत और मानसिक विकास के लिए सोते समय सुनाएं हनुमान चालीसा, इसके फायदे आपको कर देंगे हैरान
5. हल्दी
यदि आप मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाते हैं तो आपको ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:06 IST