नई दिल्ली. आपका फेवरेट एक्टर कौन हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि औरमैक्स की मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की जो लिस्ट सामने आई है, वो हैरान करने वाली है. 45 साल के एक सुपरस्टार ने बड़े-बड़े KHAN’S की हेकड़ी निकाल दी है. आप सोच रहे होंगे वो कैसे, तो चलिए आपको बताते हैं. लोग अपने फेवरेट स्टार की फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही इसके रिलीज होने का इंतजार करने लगते हैं. इंडियन सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी है. हाल ही में औरमैक्स की मोस्ट पॉपुलर मेल की एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें 10 बड़े स्टार्स का नाम शामिल हैं और नंबर वन पर पैन इंडिया स्टार शामिल है.
औरमैक्स की मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की जो लिस्ट सामने आई है. उसमें सिर्फ 2 बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. एक नंबर 3 पर और दूसरे को 10वां नंबर मिला है. जिस एक्टर लिस्ट में पहला नंबर मिला है वो कोई और नहीं बल्कि साउथ स्टार प्रभास हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गजों को पापुलैरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
23 फिल्में, 8 ब्लॉकबस्टर, 8 फ्लॉप
प्रभास की पॉपुलैरिटी की बात करें तो उन्होंने पहली बार सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘बाहुबली’ से मिली थी. प्रभास को आखिरी बार दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की. प्रभास ने साल 2002 में ईश्वर फिल्म से डेब्यू किया था. सुपरस्टार प्रभास ने अब तक लगभग 23 फिल्में की हैं, जिनमें 8 ब्लॉकबस्टर रहीं तो वहीं, 8 फ्लॉप और अन्य फिल्मों में कुछ एवरेज, कुछ हिट और कुछ सुपरहिट रही हैं. प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट बेहद लंबी है, जिनमें ‘द राजा साब’, ‘कनप्पा’, ‘स्पिरिट’, ‘कल्कि-2’ और ‘फौजी’ शामिल हैं.
दूसरे नंबर पर थलापति विजय
इस लिस्ट में दूसरा नाम थलापति विजय का है. साउथ के इस सुपरस्टार की भी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. हाल ही में उनको फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स’ में देखा गया था. थलापति विजय भी हिट का गारंटी माने जाते हैं.
इस लिस्ट में 8 साउथ स्टार शामिल हैं.
बॉलीवुड के किंग खान का तीसरा नंबर
इस लिस्ट में एक्टर शाहरुख खान तीसरे नंबर पर है. साल 2023 में उन्होंने बैक टू बैक 3 फिल्में दी. इस तीनों फिल्मों से उन्होंने करीब 2700 करोड़ का कारोबार किया था.
लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जूनियर एनटीआर, पांचवे नंबर पर अजीत कुमार, छठे नंबर पर अल्लू अर्जुन, सातवें नंबर पर महेश बाबू, आठवें नंबर पर सूर्या, नौवें नंबर पर राम चरण और दसवें नंबर पर भाईजान यानी सलमान खान हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में सिर्फ दो ही बॉलीवुड सुपरस्टार हैं.
Tags: Actor Prabhas
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:13 IST