Last Updated:January 19, 2025, 13:35 IST
Emergency Movie Review: देशभर के सिनेमाघरों में कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म बीते दिन 17 जनवरी को रिलीज थी लेकिन शुरुआती दो दिनों में फिल्म को मनचाहा रिस्पांस नही मिला. Local18 की इस रिपोर्ट में देखिए भोपाल में फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों ने 5 में...और पढ़ें
17 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत की Emergency Movie
अनुराग पाण्डेय/भोपाल: देश तीर्थराज में आस्था के संगम महाकुंभ में मगन है. इसी बीच देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के शासनकाल के दौरान साल 1975 में लगी इमरजेंसी की घटना पर आधारित कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी बीते दिन 17 जनवरी को रिलीज हुई.
कंगना रनौत की इस फिल्म को शुरुआती दो दिनों में मनचाहा रिस्पांस नही मिला. अब रियल इवेंट पर बनी कंगना की ये फिल्म भोपाल के लोगों को कैसी लगी? और फिल्म देखकर निकले लोगों ने 5 में से कितने नंबर दिए Local18 की इस रिपोर्ट में देखिए.
भोपाल में आधे ही भर रहे थिएटर
एमपी की राजधानी भोपाल में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. पहले दिन तो शहर के सबसे बड़े सिनेमाघर सिनेपोलिस में आधे से भी कम दर्शक फिल्म देखने पहुंचे थे लेकिन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. जिसके बाद अब उम्मीद है कि, भारत के इतिहास से जुड़ी कंगना रनौत की यह फिल्म बेहतर करेगी.
रिश्तों में उलझी फिल्म, जो जानने आए थे वो दिखाया ही नही
राजधानी भोपाल में कंगना रनौत की इमरजेंसी देखकर बाहर निकल रहे लोगों ने Local18 से मूवी का रिव्यू देते हुए कहा कि, फिल्म में कुछ भी नही था. कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है. महिला दर्शक ने आगे बताया कि, मैं इमरजेंसी के दौरान क्या हुआ था वो जानने आई थी पर जो देखना था वो फिल्म में दिखाया ही नही गया. उन्होंने फिल्म को 5 में से 1 नंबर दिया.
कंगना की एक्टिंग लाजवाब, पर फिल्म बेअसर
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म रिलीज के पहले से ही विवादों का सामना कर रही थी. इसी बीच भोपाल में वीकेंड में फिल्म को ठीक-ठाक कमाई की उम्मीद है. Local18 से बात करते हुए कहा कि, फिल्म एक बार देखने आ सकते हैं कंगना रनौत की एक्टिंग बहुत शानदार है. उन्होंने कंगना की इस फिल्म को 5 में से 2.5 नंबर दिए.
देख ही लीजिए एक बार इतिहास ही जानेंगे: रिपोर्टर की कलम
अब भईया कंगना रनौत की इमरजेंसी रिलीज से पहले ही आग से खेल रही थी. अब अगर आप मेरी यानी रिपोर्टर अनुराग पाण्डेय की बात सुने या पढ़े तो माजरा यही है कि, कहीं ना कहीं 1975 की घटना पर बनी ये फिल्म लोगों को रिझाने में उतनी असरदार साबित नही हुई जितनी उम्मीद थी. हलाकिं कई लोगों को कंगना की एक्टिंग के चलते फिल्म 5 स्टार लायक भी लगी तो भईया कहना यही है कि, चले जाइये अगर इतिहास देखना और जानना पसंद हो तो या फिर कंगना आपकी पसंदीदा एक्टर हो तो.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 13:35 IST
कंगना की एक्टिंग धमाल पर इमरजेंसी नॉट सो कमाल, भोपालियों ने क्यों कहा ऐसा?