Last Updated:January 19, 2025, 16:28 IST
Ajmer News: अजमेर में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 27और 28 जनवरी 2025 को अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंधित कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
अजमेर:- राजस्थान के अजमेर में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 27और 28 जनवरी 2025 को ” भारत के संविधान के 75 वर्ष” थीम पर अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंधित कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे .
22 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रोफेसर सुभाष चंद्र ने बताया, कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के जरिए विश्वविद्यालय को आवेदन पत्र 22 जनवरी तक भेज सकते हैं .कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके निर्माण, और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी.
यह प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रोफेसर सुभाष चंद्र ने बताया, कि विश्वविद्यालय में भारत के संविधान के 75 वर्ष थीम पर आधारित दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें कोलाज मेकिंग, स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली बनाना, कार्टून बनाना, फोटोग्राफी व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. तथा साहित्यिक विषयों में वाद विवाद प्रतियोगिता तथा क्विज वक्तृत्व, एलोक्यूशन प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही थिएटर में वन एक्ट प्ले, स्किट, मिमिक्री प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी, और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भारतीय कला- जिसमें गायन, वादन के साथ पाश्चात्य संगीत प्रतियोगिता होगी, वहीं, नृत्य सेक्शन में सामूहिक गायन, लोक संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य पर विद्यार्थी प्रस्तुति दे सकेंगे.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 16:28 IST