मंईयां सम्मान योजना को लेकर सामने आई गड़बड़ी में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत में लाभुक की जगह सगे संबंधियों के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि डालने वाले तीन CSC संचालक की आईडी निरस्त कर दी गई है। बता दें कि, इस योजना के तहत लाभार्थियों का रेजिस्ट्रेशन करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कई महिलाओं का अकाउंट अपने चहेते लोगों के बैंक खातों से लिंक कर दिया था। जिसका नतीजा ये हुआ था कि एक ही बैंक खाते में आठ-नौ महिला लाभार्थियों की राशि पहुंच रही थी।
योजना को लेकर हो रही थी कमीशनबाजी
जिन महिलाओं-पुरुषों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि पहुंच रही थी। उनका कहना है कि जितनी राशि उनके खाते में आ रही है, उसका आधा कंप्यूटर ऑपरेटरों को बतौर कमीशन देना पड़ता है। हाल में ही पिछले दिनों ये मामला सामने आया था। जहां एक पुरुष के खाते में छह लाभुक महिलाओं के हिस्से की राशि जा रही थी। एक महिला के खाते में आठ महिलाओं की योजना राशि भेजी जा रही थी। जिसके बाद यह आशंका जतायी जा रही थी कि इस तरह की गड़बड़ी पूरे प्रखंड में हुई है। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने कार्रवाई की है।
धान खरीद मामले में भी हुई कार्रवाई
उधर, अबुआ आवास में अनियमितता के मामले में भी पंचायत सचिव और मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। इसके साथ ही बीडीओ को भी शोकॉज नोटिस दिया गया है। वहीं, धान खरीद में अनियमितता के मामले में रामपुर पैक्स संचालक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहले मामले में मझिआंव प्रखंड के रामपुर पैक्स मे धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी अनियमितता की शिकायत के आलोक में पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह पर थाने में प्राथमिकी की गई है।
ये भी पढ़ें:
फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, अजमेर जाने के दौरान हादसा