Last Updated:January 19, 2025, 22:11 IST
Gaza Ceasefire Deal: गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता लागू हो चुका है. इसके बाद हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को रेडक्रॉस को सौंप दिया है.
येरुशलम. हमास के एक अधिकारी और इजरायली सेना ने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद हुए गाजा में युद्धविराम के तहत घर लौटने वाले पहले तीन इजरायली बंधकों को रविवार को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया कि छोड़ी गई बंधकों में सभी महिलाएं शामिल हैं. उनको इजरायल लौटने से पहले गाजा शहर में आधिकारिक तौर पर रेड क्रॉस को सौंप दिया गया. यह घटना इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के प्रभावी होने के कुछ घंटों बाद हुई. 15 महीने से अधिक समय तक चले युद्ध के बाद हुआ युद्ध विराम तय समय से लगभग तीन घंटे बाद लागू हुआ.
इस देरी के दौरान इजरायल की सेना ने कहा कि वह अभियान जारी रखे हुए है. वहीं इलाके की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बमबारी में 19 लोगों के मारे जाने और 25 के घायल होने की सूचना दी है. युद्धविराम शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि बहुत जरूरी मानवीय सहायता ले जाने वाले पहले ट्रक फिलिस्तीनी इलाके में प्रवेश कर गए हैं. जबकि विस्थापित, युद्ध से थके हुए फिलिस्तीनी अपने गृह क्षेत्रों में लौटने के लिए तबाह हो चुके गाजा पट्टी से निकल पड़े हैं. इस युद्ध में गाजा की अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई थी.
उसके बाद आज युद्ध विराम के लागू होने पर हजारों लोग तंबू, कपड़े और अपने निजी सामान लेकर घर लौटते देखे गए. उनमें से कई मामलों में लोग अपनी जगहों से सामान को ले जाने के लिए कई बार वापस लौटे. जबलिया के उत्तरी इलाके में सैकड़ों लोग रेतीले रास्ते से नीचे उतरे, मलबे और नष्ट इमारतों से भरे एक भयावह नजारे में लौट आए. जबलिया में वापस आए 43 साल के राणा मोहसेन ने कहा कि हम आखिरकार अपने घर में हैं. कोई घर नहीं बचा है, केवल मलबा है, लेकिन यह हमारा घर है.
एक अन्य वापस लौटे निवासी वालिद अबू जियाब ने कहा कि उन्होंने बड़े पैमाने पर अभूतपूर्व विनाश देखा है. गाजा के युद्ध-ग्रस्त उत्तर में कुछ भी नहीं बचा है. जिसने पिछले महीनों में तीव्र हिंसा देखी है. दक्षिणी शहर राफा में अहमद अल-बलावी ने कहा कि जैसे ही मैं वापस लौटा… मुझे झटका लगा. उन्होंने एएफपी को बताया कि पूरे इलाके पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह सड़ते हुए शव, मलबा और विनाश फैला है.
First Published :
January 19, 2025, 22:11 IST