Last Updated:January 19, 2025, 19:18 IST
मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने अपने मनी मैनेजर्स पर लगाए जा रहे आरोपों पर रविवार को सफाई दी. आरोप है कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वैलर्स कल्याण ज्वैलर्स में शेयर बढ़ाने के लिए रिश्वत दी गई है.
नई दिल्ली. हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) के मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वैलर्स कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers India Ltd) में शेयर बढ़ाने के लिए रिश्वत दी गई है. अब इन आरोपों पर मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सफाई दी है. कंपनी ने आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए इन्हें ‘निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ बताया है.
कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए गए ये आरोप उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ हैं. कंपनी ने बयान में कहा, “हम एमओएएमसी और उसके अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक आरोपों का साफ रूप से खंडन करते हैं. ये निराधार आरोप निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर हमारी फर्म और लीडरशिप द्वारा दशकों में बनाई गई अच्छी प्रतिष्ठा को बदनाम करने का प्रयास है.”
‘आरोप पूरी तरह से झूठे’
कंपनी ने कहा कि वह और उसके अधिकारियों के खिलाफ इस्तीफे, अनैतिक व्यवहार या तलाशी से संबंधित अफवाहों के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और जनता को गुमराह करने का एक साफ प्रयास है.
मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने कहा, “हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने के इन निराधार और अनैतिक प्रयासों पर विश्वास न करें. हम सभी स्टेकहोल्डर्स से अनुरोध करते हैं कि वे सूचना के विश्वसनीय और वैरिफाइड सोर्स पर भरोसा करें. हम अपने इन्वेस्टर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, शेयरहोल्डर्स और अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त करते हैं कि हम कम्पलायंस स्टैंडर्ड के हाईएस्ट लेवल का पालन करते हैं और हमें अपने सिस्टम, प्रोसेस और फंड मैनेजर्स पर पूरा भरोसा है.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 19:18 IST