Last Updated:January 19, 2025, 19:14 IST
बांग्लादेश के गृहमंत्री ने बॉर्डर पर तनाव को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. मालदा में बवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खून भले बहेगा लेकिन हमारी सीमाएं सुरक्षित रहेंगी.
बांग्लादेश के गृहमंत्री रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि सीमा पूरी तरह सुरक्षित है. दूसरी ओर से कोई भी बांग्लादेश में प्रवेश नहीं कर पाएगा. बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड हमेशा सतर्क रहती है. जब तक हम जीवित हैं, कोई भी हमारी सीमाओं का उल्लंघन नहीं कर सकता. हमारा खून बहेगा, लेकिन सीमा सुरक्षित रहेगी. बांग्लादेश के गृहमंत्री का यह बयान भारत-बांग्लादेश बॉर्डर बॉर्डर पर हुई झड़प के बाद आया है. इसे उकसाने वाला बयान माना जा रहा है.
एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ. बांग्लादेश के तमाम लोग भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हमारे किसानों की फसलें काटकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. तभी भारत के किसान लाठी डंडे लेकर सामने आ गए और अड़ गए. उन्हें पीछे भागने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बांग्लादेशी हथियारों के साथ आए थे. उन्होंने पथराव भी किया. बाद में बीएसएफ ने उन्हें समझा बुझाकर अलग किया.
हमले का दावा तक कर डाला
इसी मामले पर जब बांग्लादेश के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने उकसाने वाली बात कह डाली. कहा- यह बवाल धान और पेड़ों की कटाई के बाद हुआ. दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं. उन्होंने दावा किया कि इस हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए लेकिन बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के किसी सदस्य को चोट नहीं आई. एक नागरिक जरूर चोटिल हुआ है. यह कोई बड़ी बात नहीं थी. मामला बीजीबी और बीएसएफ के बीच बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया है. हालांकि, उनकी यह बात पूरी तरह झूठी है. क्योंकि बीएसएफ ने साफ किया था कि दोनों देश के जवानों के बीच कोई झड़प नहीं हुई.
अतिक्रमण की भी बात कही
बांग्लादेश के गृहमंत्री ने स्वीकार किया कि बॉर्डर पर दिक्कतें हैं और दोनों ओर से कभी-कभी अतिक्रमण होता रहता था, लेकिन भरोसा दिया कि समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा. सीमा सुरक्षा के लिए सरकार के उपायों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा, सीमा सुरक्षा पर पहले कोई कदम नहीं उठाए गए थे. अब जब उपाय लागू किए जा रहे हैं, तो ये घटनाएं हो रही हैं. लोग हमारे साथ हैं और उनका समर्थन और सहयोग हमेशा बना रहेगा.
First Published :
January 19, 2025, 19:14 IST