Last Updated:January 19, 2025, 16:41 IST
Agriculture News : किसान दिनेश मंडल बताते हैं कि जमीन कम होने के कारण एक ही खेत में 5 से 6 तरह की फसल लगाए हुए हैं. बैगन है, बंदा गोभी भी है, फूल गोभी है, धनिया है, मटर है और मूली है.
Darbhanga
दरभंगा : अमूमन एक खेत में आप एक फसल उपजाते होंगे या फिर अन्य किसानों को भी आप देखते होंगे एक फसल उपजाते हुए. लेकिन नए तरीके की खेती में कई ऐसे किसान है जो आधुनिक खेती कर मोटी रकम कमा रहे हैं. हम बात करें दरभंगा जिले के शिवदासपुर के किसान की जिन्होंने एक खेत में 6 तरह के अलग-अलग फसलों को लगा रखा है. सभी प्रकार के फसलों को लगाने का जो इनका तरीका है वह अजब और गजब है.
सभी फसल से अच्छी और मोटी रकम कमा रहे हैं उनके खेतों में बैगन, फूलगोभी, बंदा गोभी, धनिया, मटर और मूली लगा हुआ है. जानिए कैसे इन फसलों को लगाकर यह काम रहे अच्छी रकम. किसान दिनेश मंडल बताते हैं कि जमीन कम होने के कारण एक ही खेत में 5 से 6 तरह की फसल लगाए हुए हैं. बैगन है, बंदा गोभी भी है, फूल गोभी है, धनिया है, मटर है और मूली है.
बैगन में भी बात करें तो तीन वैरायटी के बैगन लगाए हुए हैं एक हर, दूसरा लाल और तीसरा उजाला बैगन लगा हुआ है. सभी बैगन की वैरायटी खुद से तैयार किया गया है. यदि कोई किसान इस तरह से खेती करना चाहे तो वह भी कर सकता है जैसे बैगन के बीच में फूलगोभी और बंदा गोभी हम लगाए हुए हैं. जैसे ही बैगन का पेड़ बड़ा होगा और उसको फैलने का जगह चाहिए तब तक गोभी की फसल हमारी कट चुकी होती है.
बैगन को फैलने में भी कोई दिक्कत नहीं है उसके बाद बैगन की फसल में मिट्टी चढ़ाना होता है जो नीचे का जगह बच जाता है उसमें मूली लगाए हैं और चारों तरफ से क्यारी बनाकर उसमें धनिया और मटर लगाए हुए हैं. इस प्रकार की खेती में एक कट्ठा में 15 हजार रुपए की आमदनी एक सीजन में होती है. वहीं एक कट्ठा में 2000 से लेकर 28000 रुपए तक की लागत आती है.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 19, 2025, 16:41 IST
इस किसान ने लगाया गजब का दिमाग...एक ही खेत में उगा दी 6 फसलें, इतनी आमदनी