Last Updated:January 19, 2025, 16:26 IST
MPPSC Story: पिता के लिए खुशी का ठिकाना तब नहीं रहता है, जब उनकी बेटियां सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंच जाए. ऐसी ही कहानी दो बहनों की है, जो MPPSC एग्जाम को क्रैक करके असिस्टेंट डायरेक्टर और कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर बनीं हैं.
MPPSC Story: एक पिता के लिए उससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती है कि उनके बच्चे सफलता की बुलंदियों को छू लें. ऐसी ही कहानी रीवा के दो बहनों की है. दोनों ने एक साथ MPPSC की परीक्षा को पास करके सफलता हासिल की हैं. इनमें से एक का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर तो दूसरे का कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. दोनों अपनी इस सफलता से जिले का नाम रोशन किया है. जिन दोनों बहनों की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम आरती सिंह (Aarti Singh) और पूजा सिंह (Pooja Singh) है.
MPPSC में रचा इतिहास
आरती सिंह और पूजा सिंह दोनों बहनें रीवा जिले के त्योंथर तहसील के रक्सहा कला गांव की रहने वाली हैं. MPPSC के रिजल्ट के बाद दोनों बहनें सुर्खियों में बनी हुई हैं. आरती सिंह का चयन स्कूल शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हुआ, जबकि उनकी छोटी बहन पूजा सिंह को कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए चुना गया. दोनों बहनों ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.
दो बहनें ने यहां से की पढ़ाई
आरती ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा के सरस्वती स्कूल निराला नगर से पूरी की हैं. वहीं पूजा ने सेंट्रल अकादमी, रीवा से पढ़ाई की हैं. उच्च शिक्षा दोनों ने सरस्वती महाविद्यालय निराला नगर से पूरी की. न्यूज18 के रिपोर्टर विजय गुप्ता से बातचीत में बताया कि वह वर्ष 2019 में दोनों ने MPPSC की तैयारी शुरू की और अपनी लगन से इस मुकाम का पाने में कामयाब रहीं. इनके पिता नारायण सिंह परिहार पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर हैं. परिवार में पहले से ही शिक्षा और सरकारी सेवा का माहौल है. इनका एक भाई पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है, जबकि दूसरा भाई भी राज्य लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा है.
गांव और परिवार में खुशी का माहौल
दोनों बहनों की सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है. नारायण सिंह परिहार ने अपनी बेटियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके मेहनत और अनुशासन का नतीजा है. आरती और पूजा की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें…
सरकारी कॉलेज से पढ़ाई, सेल्फ स्टडी से साकार किया पिता का सपना, अब बनीं Deputy Collector
160000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो Coal India में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
First Published :
January 19, 2025, 16:26 IST