नई दिल्ली:
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर सलमान खान कंटेस्टेंट की तो क्लास लेते हुए नजर आएंगे. लेकिन वह बतौर गेस्ट पहुंचे इंडियन कनफ्रंट कंपनी भारत पे के मैनेजिंग डायरेक्टर और को फाउंडर अशनीर ग्रोवर से भी सवाल जवाब करते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं वह उन्हें उनके द्वारा फीस को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी कनफ्रंट करते हुए नजर आएंगे. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान अशनीर के ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं एक पब्लिक अपीयरेंस में अशनीर ने सलमान को दी गई कीमत का जिक्र किया, जिसके बारे में एक्टर का दावा है कि यह आंकड़ा गलत है.
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में सलमान को अशनीर का वेलकम करते हुए देखा जा सकता है. जबकि आगे वह उनसे कहते हैं, मैने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कुछ. आपने कहा कि हमने तो इसको इतने में साइन कर लिया. उतने में साइन कर लिया. सब फिगर भी आपने गलत दे दिया. तो फिर दोगलापन क्या है.
इस पर अशनीर ग्रोवर जवाब देते हुए कहते हैं, आपको जब हमने ब्रांड अबेंसडर लिया. मैंने सोचा कि यह सबसे स्मार्टेस्ट मूव मैंने किया. वहीं आगे सलमान कहते हैं, लेकिन जिस हिसाब से अब आप बात कर रहे है, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है. ये आपका एटिट्यूड वहा पर नहीं था. लेकिन अशनीर सफाई देते हुए कहते हैं, "शायद पॉडकास्ट में यह सही नहीं आया." अशनीर के दोहरे मानदंडों पर कटाक्ष करते हुए, सलमान कहते हैं, लेकिन जैसे ये है, ये बराबर आ रहा है यह.
बता दें कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के दौरे के दौरान, अशनीर ग्रोवर ने याद किया कि कैसे उन्होंने सलमान खान को साइन किया था. उन्होंने कहा, अब मैं छोटी कंपनी था. मेरे को ओवरनाइट ट्रस्ट जनरेट करना था. तो मेरे को यह लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एम्बेस्डर लेता हूं. अब सलमान की टीम को अप्रोच करा. वो बोल रहे है साढ़े सात करोड़ रूपए लगेंगे. तो मैं हिसाब कर रहा हूं 100 करोड़ पड़े है. साढ़े सात इसको दूंगा, एक दो करोड़ की एड बनेगी और चलानी भी तो है टीवी पे. तो नॉर्मली क्या होता है जितने का आपने खर्चा एड बनाने में किया होता है उसे दो तीन गुना तो आप करते ही हो. तो मेरे को लगा 20 करोड़ का पंगा है और 100 करोड़ मेरी जेब में पड़े है मैं नेकस्ट राउंड होगा नही होगा. मेरो को नहीं पता. लेकिन मैने वो लिया पंगा और मांडवली कर लो ना यार, मैंने सलमान खान को बोला कम कर दे भाई, तो वो साढ़े चार में मान गया. एक टाइम पे तो उसका मैनेजर मेरे को बोलने लग गया, सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या? कितना मांडवली करोगे. मैंने बोला, नहीं सर, है ही नहीं पैसे, दे ही नहीं सकता.