कपड़े ही नहीं कुल्हड़ मिष्ठी दही के लिए भी मशहूर हो रहा मुजफ्फरपुर का खादी मॉल, जानिए खासियत
/
/
/
कपड़े ही नहीं कुल्हड़ मिष्ठी दही के लिए भी मशहूर हो रहा मुजफ्फरपुर का खादी मॉल, जानिए खासियत
कुल्हड़ मिष्ठी दही
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में पीएंडटी चौक स्थित खादी मॉल में खादी के कपड़े के साथ साथ कुल्हड़ मिष्ठी दही की डिमांड खूब हो रही है. यूं कहें तो यह दही मॉल में काफी मशहूर हो गया है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से मॉल में पहुंचने वाले लोग इसको खरीद कर ले जाते हैं. बता दें कि खादी मॉल में कपड़ों के साथ ग्रामोद्योग से जुड़ी चीजों की अच्छी बिक्री हो रही है. लेकिन मीठे खान पान वाले लोग कुल्हड़ मिष्ठी दही की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बता दें कि इन दिनों कुल्हड़ मिष्ठी दही को खूब पसंद किया जा रहा है.
मिठास और क्वालिटी जबरदस्त
खादी मॉल के सेल्स स्टॉफ दिकेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि इसका डिमांड बहुत ज्यादा है. एक दिन में लगभग 70 से 80 पिस यहां से बिक जाता है. वही इसका इतना ज्यादा डिमांड रहता है कि कस्टमर ऑर्डर देकर इसको मंगवाते है. यह दही काफी खास है इसमें अलग तरह की मिठास और क्वालिटी है. यह दही शेखपुरा से आता है बरबीघा में इसको तैयार किया जाता है बता दे कि दही दो पैक में यहां उपलब्ध है. 250 ग्राम वाला पैक 50 रुपये और सवा किलो का पैक 250 रुपये में उपलब्ध है. यहां दही का मांग इतनी अधिक है कि स्टॉक आते ही यह जल्दी खत्म भी हो जाता है.
दही बना मॉल की विशेष पहचान
बता दें कि पटना के बास यह बिहार का दूसरा खादी मॉल है जहां कुल्हड़ मिष्ठी को क्या गया है वही जैसे जैसे लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल रही है लोग इसकी खरीदारी करने पहुंच रहे है. वही यहां के दही का क्रेज इतना अधिक है कि कई लोग इस मॉल में दही खरीदने ही आते हैं. कुल्हड़ दही अब इस मॉल की विशेष पहचान बनता जा रही है. बहुत कम समय में दही की बिक्री से प्रबंधन भी काफी खुश है और दही के बाजार को विस्तार देने की तैयारी में है.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:38 IST