Last Updated:February 12, 2025, 17:42 IST
JNVST 2025 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 संपन्न हो चुकी है. अब रिजल्ट का इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा.
![कब आएगा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा? एडमिशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स कब आएगा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा? एडमिशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jnvs-2025-02-5ddb95a25bbd68917e7cbff36f198138.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JNVST 2025 Admission: प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी और 8 फरवरी को हुई थी.
JNVST 2025 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) 2025 का रिजल्ट जारी होने वाला है. इससे नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया जाएगा.
कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी और कक्षा नौ के लिए 8 फरवरी को हुई थी. स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रवेश परीक्षा में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में पास होंगे और मेरिट में नाम आएगा उनका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. पेरेंट्स को उनके आधार कार्ड, पिछली कक्षा की मार्कशीट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाण पत्र आदि सबमिट करने होंगे.
कैसे चेक करें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट?
- सबसे पहले नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर 6वीं और 9वीं प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- एनवीएस 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- एनवीएस स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
– निवास प्रमाण पत्र
-जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
-एनवीएस आवश्यकताओं के अनुसार पात्रता प्रदर्शित करने वाला दस्तावेज
-एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र
-शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र
-ग्रामीण कोटा के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए, माता-पिता को यह पुष्टि करने वाला एक प्रमाण -पत्र प्रदान करना होगा कि बच्चे ने निर्दिष्ट ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में पढ़ाई की है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 17:42 IST