Last Updated:February 07, 2025, 13:50 IST
Alwar News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के रहने वाले एक पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने एक खास तरह का जूता बनाया है, जिसको पहनकर महिलाएं जब अकेली घूमेंगी तो उनको यह बदमाशों से बचाएगा. तो चलिए जानते हैं कैसे करता है य...और पढ़ें
जूते में लगा खास डिवाइस
हाइलाइट्स
- पॉलिटेक्निक छात्र ने महिलाओं के लिए बनाया खास तरह का जूता
- जूते में लगे डिवाइस से छेड़छाड़ करने पर करंट लगेगा.
- GPS सिस्टम से लोकेशन शेयर कर सकती हैं महिलाएं.
अलवर: अक्सर महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं, ऐसे में उनसे बचने के लिए अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के रहने वाले एक पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने खास तरह का जूता तैयार किया है. यह जूता मुसीबत से बचाने में महिलाओं की मदद करेगा. आपको बता दें, कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लड़के ने जूते में डिवाइस लगाया है, जिसको पहन जब महिलाएं अकेली घूमेंगी तो उनको यह सुरक्षा का अहसास कराएगा. तो चलिए जानते हैं कि इसके फीचर्स कैसे काम करते हैं.
बड़े-बड़े अधिकारियों ने की सराहना
जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के गांव लीली निवासी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर छात्र विवेक चौधरी ने बताया, कि इस जूते में एक डिवाइस लगाया है. जैसे ही कोई महिला रात में अकेले घूमने जाती है, तो उनके साथ होने वाली अनहोनी को रोकने के लिए यह जूता काम आएगा. जूते में लगे इस डिवाइस के कारण जैसे ही कोई महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश करेगा, वैसे ही उन लोगों को करंट लगेगा. वहीं, इस जूते में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है जो एक बटन दबाते ही महिला की लोकेशन उसके घरवालों तक पहुंचा देगा. जिसकी मदद से परेशानी में फंसी महिला तक पहुंचना आसान हो जाएगा. विवेक के द्वारा बनाए गए इस खास जूते को ADM सिटी, एडिशनल एसपी सहित एसडीएम को दिखाया गया है. जिसकी उन्होंने सराहना की है.
जूते को बनाने में करीब ₹3500 की आई लागत
विवेक चौधरी ने बताया, कि इस डिवाइस को बनाने में IC, पावर मॉडरेटर, वोल्टेज बूस्टर सहित GPS ट्रैक और सेंसर के साथ ही कई डिवाइस लगाए गए हैं. इस जूते को चालू करने के लिए महिला सिर्फ एड़ी से बटन को दबाकर जूते को ऑन कर सकती हैं. इसकी लागत लगभग 3,500 रुपये आई है.
डिवाइस ऐसे करता है काम
आपको बता दें, कि जूते में लगा यह डिवाइस सेंसर के सहारे काम करेगा. इसके बाद अगर कोई महिला को छूने की कोशिश करेगा तो उसको करंट लगेगा. अगर कोई महिला अपनी लोकेशन शेयर करना चाहती है, तो उसे दूसरे जूते पर लगी एक बटन दबानी होगी. इसे दूसरे पैर से भी दबाया जा सकता है. इसके बाद तीन नंबरों पर उसकी लोकेशन शेयर हो जाएगी.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 13:50 IST