कमाल का है ये ATM कार्ड, ₹707 सालाना चार्ज पर पाएं Amazon Prime मेंबरशिप, बस या फ्लाइट बुकिंग पर 10% छूट, और भी फायदे
/
/
/
कमाल का है ये ATM कार्ड, ₹707 सालाना चार्ज पर पाएं Amazon Prime मेंबरशिप, बस या फ्लाइट बुकिंग पर 10% छूट, और भी फायदे
नई दिल्ली. अगर आप आए दिन सफर करते हैं और बस, होटल या फ्लाइट बुकिंग पर पैसे बचाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. ट्रैवलिंग करने वाले लोगों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा इजमायट्रिप डेबिट कार्ड (Bank of Baroda EaseMyTrip Debit Card) एक बेहतर कार्ड साबित हो सकता है. यह एक को-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड है, जिसे ट्रैवलिंग करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. हाल ही में इसे बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिप के साथ मिलकर पेश किया था. इस डेबिट कार्ड के ग्राहकों को पॉपुलर ई-कॉमर्स साइटों के वाउचर के साथ-साथ OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का एनुअल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस कार्ड का सालाना चार्ज महज 707 रुपये है.
इस डेबिट कार्ड की खास बात यह है कि आपको ट्रैवल बुकिंग के लिए किसी भी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें कस्टमर्स को खास दिनों में मिलने वाली छूट की बजाय साल भर डिस्काउंट की सुविधा मिलेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा इजमायट्रिप डेबिट कार्ड के खास फीचर्स
- डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग: 10% की छूट, मैक्सिमम ₹1,000 तक
- इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग: 10% की छूट, मैक्सिमम ₹5,000 तक
- डोमेस्टिक होटल बुकिंग: 15% की छूट, मैक्सिमम ₹5,000 तक
- इंटरनेशनल होटल बुकिंग: 15% की छूट, मैक्सिमम ₹10,000 तक
- बस बुकिंग: 10% की छूट, मैक्सिमम ₹250 तक
- हर तिमाही 2 बार मुफ्त डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस.
- सालाना 2 बार मुफ्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस.
- Amazon Prime या Zee5 या SonyLiv की एनुअल मेंबरशिप (हर साल कोई एक)
- हर तिमाही बिग बास्केट या ब्लिंकिट और फ्लिपकार्ट वाउचर 250 रुपये का
- हर तिमाही Bookmyshow के जरिए 2 मूवी/नॉन-मूवी टिकट की खरीद पर ₹250 की फ्लैट छूट
- हर साल Gaana+ की 12 महीने की कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप
- Amazon के जरिए रिचार्ज/बिल पेमेंट पर 20 फीसदी की छूट, मैक्सिमम ₹100/- प्रति कार्ड प्रति माह, मिनिमम ऑर्डर मूल्य ₹129, यह ऑफर केवल शुक्रवार को लागू होगा.
- Zomato पर 20 फीसदी छूट, मैक्सिमम ₹100/- प्रति यूजर प्रति माह, मिनिमम ऑर्डर मूल्य ₹129, यह ऑफर केवल शुक्रवार को लागू होगा.
- Spree Hotels बुकिंग पर 25% की छूट, मैक्सिमम ₹5,000 तक
- Yolo Bus बुकिंग पर 15% की छूट, मैक्सिमम ₹300 तक
- एयरपोर्ट ट्रांसफर/आउटस्टेशन कैब पर 10% की छूट, मैक्सिमम ₹1,000 तक
बैंक ऑफ बड़ौदा इजमायट्रिप डेबिट कार्ड के चार्जेज-
इशूअन्स फीस : 599+ टैक्स (यानी 707 रुपये)
एनुअल फीस : 599+ टैक्स (यानी 707 रुपये)
Tags: Bank of baroda, Debit card
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:17 IST