वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर कल 16 नवंबर शनिवार को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर होने जा रहा है. सूर्य देव इस राशि में 1 माह तक रहेंगे. उसके बाद वे 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से 4 राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उनको धन हानि, बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. सड़क दुर्घटना हो सकती है. बुरी खबर से यह महीना परेशान करने वाला हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं वृश्चिक में सूर्य गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव क्या होगा?
वृश्चिक में सूर्य गोचर 2024: इन राशिवालों का शुरू होगा कठिन समय!
मेष: सूर्य के राशि परिवर्तन का नकारात्मक असर मेष राशिवालों के जीवन में दिखाई दे सकता है. करियर में लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकता है. बिजेनस में घाटा हो सकता है, वहीं नौकरी में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह है कि आप आपने काम को जिम्मेदारी से करें. 16 नवंबर से लाइफ में उतार-चढ़ाव होंगे. धैर्य से काम लें. सेहत को सही रखने के लिए योग, ध्यान आदि करेंगे तो लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: आज से शनि देव कुंभ में चलेंगे सीधी चाल, इन 4 राशिवालों की बढ़ेगी टेंशन! जानें अशुभ प्रभाव
सिंह: आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं, उनका राशि परिवर्तन आपके लिए अशुभ फलदायी हो सकता है. इस 1 माह में आपको कोई बुरी या दुखद खबर मिल सकती है, जिससे आप परेशान हो सकते हैं. आपको फिजूलखर्च पर रोक लगानी होगी क्योंकि आपके पास धन की कमी हो सकती है, जिसके कारण कर्ज लेने की भी स्थिति बन सकती है. यदि आप वाहन चलाते हैं तो सावधानी से चलाएं, सड़क दुर्घटना की आशंका है. इस दौरान आपकी कोई कीमती वस्तु भी चोरी हो सकती है. अपनी सेहत का ध्यान रखें, खानपान पर नियंत्रण रखें.
तुला: सूर्य गोचर से तुला राशिवालों के लिए कठिन समय शुरू हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को संयम से काम लेना होगा क्योंकि कार्यस्थल पर वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. झगड़े की नौबत भी आ सकती है. यह आपके लिए हानिकारक साबित होने आशंका है. 16 नवंबर से तुला वालों का पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है. घर में कलह के कारण मानसिक तनाव हो सकता है. आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
धनु: सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण धनु राशि के लोगों की आमदनी घट सकती है. बैंक बैलेंस में भी कमी आ सकती है. इससे आप तनाव में आ सकते हैं. आय के नए स्रोत पाने में काफी मुश्किलें आएंगी. अचानक से कुछ खर्चे आ सकते हैं, जिसके कारण दोस्तों से मदद लेनी पड़ सकती है. आपको इस समय में फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखना होगा.
सूर्य के अशुभ प्रभावों को दूर करने के उपाय
1. सूर्य के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए आप सुबह में स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. उस जल में गुड़, लाल चंदन और लाल फूल डाल लें. अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र का जाप करें .
2. सूर्य के शुभ प्रभाव के लिए आपको लाल वस्त्र, लाल चंदन, गुड़, लाल फूल, तांबे के बर्तन आदि का दान करें.
3. सूर्य बीज मंत्र का जाप करें. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 10:27 IST