भोपाल. राजधानी भोपाल में शुक्रवार को बिजली लाइनों के सुधार और मरम्मत कार्य के चलते बड़े स्तर पर बिजली कटौती का असर दिखेगा. इसी को लेकर शहर के 25 से ज्यादा इलाकों में 2 से लेकर 5 घंटे तक बिजली सप्लाई सेवा बाधित रहेगी.
भोपाल के जिन 20 इलाकों में शुक्रवार को बिजली सप्लाई 2 से लेकर 5 घंटे तक बंद रहेगी, उनमें शहर की बैरागढ़ मंडी, बिसनखेड़ी, अमराई, कृष्णा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, कल्याण नगर, लीलाधर कॉलोनी, मालीखेड़ी कैंपस समेत कई बड़े इलाकों पर बिजली सप्लाई बंद होने का असर पड़ेगा.
इतने बजे से बंद रहेगी बिजली सप्लाई
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इस कड़ी में सबसे पहले सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर के बरखेड़ी पठानी, अमराई, कृष्णा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, नरेंद्र नगर और आस-पास के कुछ इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती का असर दिखेगा. इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कल्याण नगर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी कैंपस और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
इन इलाकों में भी दिखेगा कटौती का असर
भोपाल के कुछ और इलाकों में भी शुक्रवार को होने वाली बिजली कटौती का असर दिखेगा. जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिसनखेड़ी, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, बैरागढ़ मंडी, और कुछ साथी इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अलावा भोपाल में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक मक्सी, बगली, पॉम बिष्ठा, कस्तूरी अमलतास गोल्ड और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली कटौती का असर दिखेगा.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:18 IST