भोपाल. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा भी अब प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है. गुरुवार को इंदौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे साफ रिकॉर्ड हुआ. वहीं राजधानी भोपाल की हवा में बीते दिनों के मुकाबले कुछ सुधार देखने को मिला है. ठंड और कोहरे के साथ ही हवा के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
बहरहाल, देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की हवा भी दिवाली के बाद से खराब स्तर पर बनी हुई है. कुछ जिलों में यह सबसे खराब रही है. खराब हवा और प्रदूषण के कारण लोगों ने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दी है. ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों की हवा का स्तर दिन प्रति दिन खराब होता जा रहा है.
भोपाल की हवा सबसे खराब
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा सबसे खराब रही है. यहां के टीटी नगर इलाके का एक्यूआई लेवल 253 दर्ज हुआ. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 243, उज्जैन में 233, ग्वालियर में 218 और इंदौर में 52 दर्ज हुआ.
इंदौर की हवा सबसे साफ
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा गुरुवार को सबसे साफ रही है. यहां के विजय नगर इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स में 52 दर्ज की गई. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण आसपास के इलाकों में पराली जलाना और मेट्रो और सड़क निर्माण कार्य भी है. जर्रर सड़कों से निकलने वाली धूल-मिट्टी की वजह से भी यहां का हाल बुरा बना हुआ है.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:26 IST