जवाहर कला केंद्र में चल रहा सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर 28 नवंबर तक चलेगा.
जयपुर:- सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और सर्दियों के सीजन से पहले जयपुर में छोटे-छोटे मेलों का आयोजन किया जाता है, जहां लोग सर्दियों में उपयोग होने वाले सामान खरीद सकें. ऐसा ही एक अनोखा मेला जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर चल रहा है, जहां सर्दियों के बेहतरीन कपड़ों से लेकर हर प्रकार के घरेलू उपयोग के सामान बिल्कुल कम कीमत में खरीद सकते हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में हर महीने एक विशेष मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन सर्दियों के सीजन को देखते हुए इस बार यह मेला 28 नवंबर तक चलेगा. सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर में सर्दियों के कपड़ों के अलावा सभी प्रकार के अन्य कपड़े भी मौजूद हैं. आपको बता दें कि इस फेयर में भारत के अलग-अलग राज्यों से लघु उद्योग और हैंडमेड प्रोडक्ट्स को लेकर यहां आए हैं. फेयर में एक ही जगह 100 से भी अधिक स्टाल लगे हैं, जहां से हर प्रकार का सामान खरीद सकते हैं.
महिलाओं के लिए खास हैं सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर
जवाहर कला केंद्र में चल रहे सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर में अभी महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है, क्योंकि यहां महिला के श्रृंगार से जुड़े कपड़े और ज्वैलरी की सबसे ज्यादा स्टाल है. यहां महिलाओं के लिए हर राज्य के बेहतरीन कपड़े हैं, जिनमें कश्मीरी से कन्याकुमारी तक तैयार होने वाली कीमती साड़ियां सूट शामिल हैं, जिनकी जयपुर में हमेशा खूब डिमांड भी रहती है. ऐसे ही इस मेले में तमिलनाडु के मदुरई से सिल्क की साड़ियां, पंजाबी सूट, बैंगलोर का फेमस सिल्क, बनारसी साड़ी, कोसा गडवाल की साड़ियां, गुजराती बन्धनी, कांजीवरम, कलमकारी, पाटन पटोला, लचनयी चिकन वर्क सूट व पंजाब फुलकारी वर्क सूट, कोलकाता बुटीक, भागलपुर की साड़ीयां ड्रेसेस जैसे सभी प्रकार के कपड़े मौजूद हैं. कपड़ों के अलावा फेयर में उत्तर प्रदेश की फेमस कालीन, हैंडिक्राफ्ट आइटम, चीनी मिट्टी के बर्तन और साथ ही खाने पीने के फेमस आइटम जैसे नमकीन, आचार, पापड़ और कश्मीर के ड्राइफ्रूट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- देव दिवाली पर लुढ़का सोने-चांदी का रेट, हल्के जेवरात की बढ़ी डिमांड, जानें जयपुर में आज का भाव
28 नवंबर तक चलेगा सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर
जवाहर कला केंद्र में चल रहा सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर 28 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. फेयर में शॉपिंग के लिए लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री है. साथ ही फेयर में लोगों के लिए वाहन पार्किंग से लेकर अन्य सभी सुविधाएं हैं. सर्दियों के सीजन को देखते हुए फेयर में लोगों को विशेष डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आपको बता दें कि सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट मेले की खासियत यह है कि यहां की हर दुकान में हर प्रकार का सामान सस्ती कीमत में उपलब्ध है, जो बेहतरीन क्वालिटी का है. इसलिए अभी लोगों की यहां सामन खरीदने के लिए जमकर भीड़ उमड़ रही है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 10:26 IST