/
/
/
'कांतारा' के बाद ऋषभ शेट्टी के हाथ लगी पैन इंडिया फिल्म, हिस्टोरिकल बायोपिक में निभा रहे ये किरदार, फर्स्ट लुक आउट
नई दिल्ली. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ से देशभर में लोकप्रियता मिली थी. हिंदी भाषा में इस फिल्म को साउथ जितना ही प्यार मिला था. ‘कांतारा’ की बेशुमार सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी एक और पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. नेशनल अवॉर्ड जीत चुके ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में शिवाजी महाराज का मुख्य रोल निभाते दिखेंगे.
ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर अपनी इस अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. ये पोस्टर शेयर करते हुए वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘हमें ये पेशकश करते हुए बेहद गर्व और खुशी महसूस हो रही है. एपिक सागा- एक बहादुर योद्धा, भारत का गर्व- छत्रपति शिवाजी महाराज’.
वो आगे लिखते हैं, ‘यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है – यह एक योद्धा के सम्मान में एक युद्ध घोष है, जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. एक मैग्नम ओपस एक्शन ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए, जो एक अलग सिनेमाई अनुभव है, क्योंकि हम अनकही कहानी को उजागर करने वाले हैं’.
यहां देखें पोस्ट
Our Honour & Privilege, Presenting the Epic Saga of India’s Greatest Warrior King – The Pride of Bharat: #ChhatrapatiShivajiMaharaj. #ThePrideOfBharatChhatrapatiShivajiMaharaj
This isn’t conscionable a movie – it’s a conflict outcry to grant a warrior who fought against each odds, challenged… pic.twitter.com/CeXO2K9H9Q
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) December 3, 2024
2027 में होगी रिलीज
ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म 21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी. संदीप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पहले लुक को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. अगर संदीप सिंह की बात करें तो उन्होंने बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:45 IST