Last Updated:February 01, 2025, 14:56 IST
भारत का ऑटोमोबाइल बाजार बड़ा और प्राइस सेंसिटिव है. माइलेज बढ़ाने के लिए टायर प्रेशर, मेंटनेंस, ट्रैफिक में सतर्कता, वजन कम करना, स्मूद ड्राइविंग, सही गियर का उपयोग करें.
हाइलाइट्स
- टायर प्रेशर मेंटन रखें, फ्यूल 3% तक बचाएं.
- ट्रैफिक में इंजन बंद रखें, फ्यूल बचाएं.
- सही गियर का उपयोग करें, माइलेज बढ़ाएं.
नई दिल्ली. भारत का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में शामिल किया जाता है. यहां हर तरह की कारों के लिए बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है. बड़ा कार बाजार होने के साथ साथ ये एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट भी है. यहां ग्राहक कार के फीचर्स के साथ साथ उसके माइलेज पर भी खासा ध्यान देते हैं. अगर आप भी उन्हीं कस्टमर्स में शामिल हैं जो कार के माइलेज पर ध्यान देते हैं तो यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके अपनी कार के माइलेज को बढ़ावा दे सकते हैं.
टायर प्रेशर को रखें मेनटेन: अगर आपकी गाड़ी के टायर में हवा कम है तो इससे कार को रन करने के लिए आपके इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इससे आपका फ्यूल 3% तक ज्यादा खर्च होता है.
मेंटनेंस बहुत जरूरी: एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग और इंजन ऑयल जैसे हिस्सों को बदलने के लिए अपनी कार की मेंटनेंस का हमेशा ख्याल रखें.
ट्रैफिक में रहे सतर्क: जब आप ट्रैफिक लाइट पर रुकें या जब आप अपनी कार का उपयोग नहीं कर रहे हों तो अपना इंजन बंद कर दें.
वजन कम करें: अपने इंजन पर दबाव कम करने के लिए अपनी कार से सभी अनावश्यक वस्तुओं को हटा दें.
स्मूद ड्राइव करें: तेज़ ब्रेक लगाने और अचानक एक्सलेरेट करने से कार के इंजन पर अचानक दबाव बढ़ जाता है जिससे ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है.
भीड़-भाड़ से बचें: भीड़-भाड़ वाले घंटों से बचने और कम भीड़-भाड़ वाले रास्तों का इस्तेमाल ज्यादा करें.
इंजन की हेल्थ का रखें ध्यान: गंदे एयर फिल्टर और बंद फिल्टर एयर फ्लो को प्रतिबंधित कर सकते हैं और फ्यूल मिक्सिंग में ऑक्सीजन को कम कर सकते हैं.
सही गियर का उपयोग करें: स्पीड के हिसाब से सही गियर में गाड़ी चला कर आप अपनी कार के माइलेज को बढ़ा सकते हैं.
एयर कंडीशनिंग का उपयोग कम करें: एयर कंडीशनर का उपयोग करने से इंजन पर अधिक भार पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 14:56 IST