Last Updated:January 20, 2025, 17:23 IST
Kumbh Mela News: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ को लेकर बुनियादी सुविधाओं और ढांचे पर खर्च की गई धनराशि अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रही है. यूपी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में...और पढ़ें
लखनऊ. देश दुनिया से लाखों लोग महाकुंभ आ रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि ये श्रद्धालु सिर्फ महाकुंभ से अपने घर जा रहे हैं बल्कि ये लोग प्रयागराज के आसपास अयोध्या, काशी और चित्रकूट से लेकर गोरखपुर धाम में भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के चलते धार्मिक स्थलों में अचानक भक्तों का उमड़ता सैलाब पूरे यूपी को आर्थिक रूप से बहुत मजबूती देने वाला होगा. कुंभ की वजह से बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर खर्च की गई धनराशि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रही है. देश में धार्मिक पर्यटन के सबसे बड़े केंद्र के रूप में यूपी उभर रहा है.
वैश्विक कंपनी कोहेरेंट मार्केट इनसाइट्स के मुताबिक यहां आध्यात्मिक पर्यटन 15 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है. प्रयागराज महाकुंभ केवल 45 दिन ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पिछले दिनों में ही करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने पहुंचे. वहीं 7.41 लाख श्रद्धालुओं ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. पांच लाख श्रद्धालुओं ने मिर्जापुर में विंध्यवासिनी धाम के दर्शन किए और एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सीतापुर में नैमिषारण्य धाम के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें : शादी में 7 फेरों के बाद…, दुल्हन की गोद में दूल्हे ने रखा अपना सिर, फिर जो हुआ…
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेले में नागा संन्यासियों की यह बात चौंका देगी, सबको नहीं मालूम ये सच
अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट और वाराणसी में भक्तों की भीड़ उमड़ी
प्रयागराज से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में आने वाले अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट और वाराणसी के तीर्थ स्थलों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इनमें ज्यादातर लोग वो हैं जो महाकुंभ में स्नान के बाद इन तीर्थों के दर्शन करने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या की है, जहां पिछले साल बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. अब भक्त बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. इसीलिए राम जी से जुड़ी धार्मिक सामग्रियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. यहां तक कि वे काफी दुकानों से आउट ऑफ स्टॉक तक हो गई हैं.
महाकुंभ में 8 दिनों में 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज में महज 8 दिन में 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. दूसरे शब्दों में कहें तो सनातनियों ने नया कीर्तिमान रच दिया है. योगी सरकार ने इस महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है..जो पूरा होता दिख रहा है. इसका असर यूपी के बाकी तीर्थों पर भी हो रहा है. जहां भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.
Location :
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 17:23 IST
काशी, अयोध्या के बाद प्रयागराज.., कुंभ में बनेगा रिकॉर्ड, यूपी की खुशी हुई डबल