Last Updated:January 20, 2025, 20:17 IST
दूसरे राज्य में प्यार के किस्से तो आपने सुने होंगे, लेकिन दूसरे देश में प्यार का सिलसिला और शादी काफी कम सुना होगा. आज आपको छपरा की ऐसी ही शादी के बारे में बताने वाला हूं, जिसे देखने के लिए पूरी भीड़ उमड़ पड़ी.
अमेरिका से भी दुल्हन के घर से लोग पहुंचे हैं इंडिया
छपरा:- छपरा के मांझी प्रखंड अंतर्गत सात समुंदर पार से विदेशी युवती शादी करने पहुंची है. इस बात की सूचना मिलते ही नागेन्द्र सिंह के घर पर भीड़ उमड़ पड़ी. मांझी प्रखंड के चंदउपुर निवासी नागेन्द्र सिंह का पुत्र आनंद कुमार सिंह अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का कार्य कर रहे थे, जहां पर सफायर सेंगर से आनंद कुमार सिंह की पहली मुलाकात हुई, यहीं से दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. एक दूसरे को समझने में लगभग 3 साल लग गया. जब दोनों एक दूसरे को समझ लिए, तो अपने परिवार के लोगों को शादी करने को लेकर राजी किया.
अब दूल्हा और दुल्हन दोनों अपने पूरे परिवार के साथ बिहार के छपरा स्थित दूल्हे के घर पर इकट्ठा हुए हैं, जहां दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी. दुल्हन सफायर सेंगर अपनी बहन, भाई और दोस्त के साथ शादी करने के लिए पहुंची है. वहीं दूल्हे पक्ष से भी कुछ अमेरिकन दोस्त पहुंचे हैं. दोनों गांव के ही मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करेंगे.
अमेरिका की युवती बनेगी भारतीय युवक की दुल्हन
भारतीय युवक की दुल्हन बनने पर अमेरिका की सफायर सेंगर काफी खुश नजर आ रही हैं. शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंदऊपुर गांव में दर्जनभर अमेरिकन पहुंचे हैं, जो तिलकहरु बनेंगे. वहीं भारत के दूल्हे संग अमेरिकी दुल्हन की आकर्षक शादी समारोह में सारण के अनेक गणमान्य लोग बाराती के रूप में शामिल होंगे.
लोकल 18 से दूल्हा आनंद कुमार सिंह ने बताया कि होटल मैनेजमेंट कोर्स पूरा होने के बाद पहले मेरा ज्वाइनिंग जर्मनी में हुआ, उसके बाद दूसरी बार अमेरिका में ज्वाइनिंग हुआ, जहां पर सफ़ायर सेंगर से पहली मुलाकात हुई और यहीं से प्यार का सिलसिला शुरू हुआ. यहां पर सफ़ायर सेंगर मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, जिसकी वजह से हमेशा बातचीत करने का मौका मिलता था. यही वजह रही कि मेरा नजदीकी सफ़ायर सेंगर से बढ़ गया.
1 साल साथ काम करने के बाद खोला अपना रेस्टोरेंट
उन्होंने बताया कि 1 सालों तक हम दोनों ने साथ काम किया. उसके बाद हम लोग अपना रेस्टोरेंट खोले हैं. सफ़ायर सेंगर इंग्लिश में हम से बात करती थी, तो मैं पूरी तरह से समझ जाता था. लेकिन जब उससे मुझे बोलना होता, तो परेशानी हो रही थी. कुछ दिनों में अच्छे से बात एक-दूसरे से हम लोग करने लगे. हिंदी बोलने के लिए सफ़ायर सेंगर 6 महीने का कोर्स कोड कर रही हैं, जिसका 2 महीना हो चुका है. बहुत कुछ समझ रही हैं और इशारे में बात भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:- कुबेर के खजाने से कम नहीं इन दो नस्लों की भैंस! एक बार कर लीजिए पालन, घर में नहीं होगी पैसों की कमी
अमेरिकी मेम को पसंद है भारतीय रहन-सहन
कोर्स पूरा होते ही अच्छे से हिंदी में बात सभी लोगों से कर लेंगी. उन्होंने कहा कि सफ़ायर सेंगर को भारतीय संस्कृति, रहन-सहन बहुत अच्छा लगता है. यही वजह है कि हमसे शादी करने के लिए वो राजी हुई हैं. सफ़ायर सेंगर के परिवार के लोग और मेरे परिवार के लोग भी इस शादी को लेकर राजी हैं. सफायर सेंगर ने Local 18 से बताया कि आनंद से मुझे ड्यूटी के दौरान संपर्क हुआ था. उसी समय से हमेशा हम लोग एक साथ कार्य कर रहे थे, जिसकी वजह से हमेशा बातचीत होती. यही वजह है कि प्यार हो गया. इंडिया की संस्कृत मुझे काफी अच्छी लगती है. यहां का खानपान भी काफी अच्छा है. हम दोनों लोग अपने परिवार की सहमति से शादी कर रहे हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 20:17 IST