योजना से किसान पटवन करते हुए
खगड़िया. बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है. लेकिन, सिंचाई की समस्या किसानों के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहा है. बिहार में पटवन की समस्या किसानों की उपज को प्रभावित करते आ रहा है. पटवन की समस्या को हल करने के लिए सरकार, स्थानीय प्रशासन और किसानों को मिलकर काम करना होगा. आधुनिक तकनीक, जल प्रबंधन और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन ही इसका समाधान है. बिहार के खगड़िया जिले में इसको लेकर प्रयास शुरू किए गए है.
यहां के किसानों को उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई सामुदायिक योजना का लाभ देकर पटवन की समस्याओं का हल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत किसानों के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की गई है.
पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगा लाभ
खगड़िया जिले में जल संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुए उद्यान निदेशालय पटना से जिले को 8 बोरिंग लगवाने का लक्ष्य मिला है. इस योजना का लाभ दो या दो से अधिक किसानों का समुदाय मिलकर ले सकता है. योजना का लाभ किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. वहीं किसान योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी खगड़िया जिला उद्यान कार्यालय या फिर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि योजना का लाभ किसानों को नि:शुल्क देना है. कोई भी जिम्मेदार लाभ के बदले नज़राने की मांग करें तो इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी या फिर डीएम से कर सकते हैं.
किसानों को मिलेगा 80 फीसदी तक अनुदान
खगड़िया जिला के उद्यान सहायक यशवंत कुमार ने लोकल 18 से बताया कि किसान अपनी जरूरत के अनुसारकई श्रेणी में खरीद सकते हैं .किसान तीन एचपी से लेकर पांच एचपी के मोटर खरीद सकते हैं. विभागीय जानकारी के मुताबिक यदि किसान जनरल जाति के हैं तो लागत खर्च के 50 फीसदी का अनुदान मिलेगा. अधिकतम अनुदान 36 हजार तक प्राप्त कर सकते हैं. एससी-एसटी से आते हैं तो 70% अनुदान मिलेगा. यानी कि अधिकतम अनुदान की राशि 50 हज़ार 400 होगी. जबकि ओबीसी से आते हैं तो 80% अनुदान का लाभ मिलेगा. यानी किसानों के खाते में 57,600 तक का अधिकतम अनुदान जा सकता है.
Tags: Agriculture, Bihar News, Khagaria news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:55 IST