Burhanpur News: किसानों को गेहूं और चने की बिजवाई पर मिलेगा अनुदान, जानें बड़े काम की योजना
बुरहानपुर कृषि अधिकारी.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सुविधा देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है, ताकि किसान खेती को लाभ का धंधा बना सकें. इसलिए अनेकों योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. यदि आप भी बुरहानपुर के किसान हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. किसानों को इस बार कृषि विभाग की ओर से गेहूं और चने की बिजवाई पर अनुदान मिलने जा रहा है. इससे किसानों की बचत होगी और वह अनुदान प्राप्त कर अपने खेतों में अच्छा उत्पादन कर सकते हैं.
दो हेक्टेयर की खेती जरूरी
कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके ने लोकल 18 को बताया कि बुरहानपुर के किसानों के लिए अनुदान स्कीम चलाई जा रही है. इस बार दो हेक्टेयर के लिए यदि किसान गेहूं के बीज खरीदना है तो उसे ₹300 का अनुदान मिलेगा. दो हेक्टेयर वाला किसान यदि 1 क्विंटल चने की बीज खरीदता है तो उसे ₹1000 एक क्विंटल पर अनुदान प्राप्त होगा. यह अनुदान प्राप्त करने के लिए आपको कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको यहां से यह बिजवाई मिलेगी. यह अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान के पास दो हेक्टेयर से अधिक खेती होना चाहिए.
एक महीने तक करें आवेदन
कृषि अधिकारी ने बताया कि यदि कृषक गेहूं की बिजवाई और चने की बिजवाई खरीद कर अनुदान प्राप्त करना चाहता है तो वह दिसंबर माह तक आवेदन कर सकता है. इसके बाद उन्हें अनुदान मिलना बंद हो जाएगा. यह स्कीम बोनी का समय शुरू होने से लेकर बोनी होने तक ही चलाई जा रही है.
Tags: Agriculture, Local18, Mp farmer
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 20:58 IST