Agency:Local18
Last Updated:January 23, 2025, 21:01 IST
Indian Railways: रेलवे के द्वारा अपरिहार्य तकनीकी कारणों से कोडरमा होकर चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर दिया गया है. इससे हावड़ा से नई दिल्ली के बीच और पुरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को प...और पढ़ें
कोडरमा. कोडरमा के रास्ते हावड़ा से नई दिल्ली के बीच और पुरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, प्रयागराज जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं की भी यात्रा प्रभावित हो सकती है. दरअसर, रेलवे के द्वारा अपरिहार्य तकनीकी कारणों से कोडरमा होकर चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर दिया गया है. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन 26 जनवरी से 4 फरवरी तक अलग-अलग तिथि में प्रभावित रहेगी.
रद्द ट्रेनों की सूची:
- ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 30 जनवरी एवं 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22307 हावड़ा बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12815 पुरी आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस 26 जनवरी एवं 31 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 4 फरवरी को रद्द रहेगी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12826 आनन्द विहार टर्मिनल -राँची एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12260 बीकानेर -सियालदह दुरन्तों एक्सप्रेस 28 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20839 राँची -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12259 सियालदह- बीकानेर दुरन्तों एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12825 राँची- आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली- राँची राजधानी एक्सप्रेस 31 जनवरी को रद्द रहेगी.महाकुंभ जाने वाले लोगों को होगी परेशानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में जाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग ट्रेन में टिकट की बुकिंग कर रहे हैं. वहीं रेलवे के द्वारा प्रयागराज होकर चलने वाले कई ट्रेनों के परिचालन को अचानक रद्द करने से महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
January 23, 2025, 20:58 IST