Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 20:00 IST
Indian Railways: रेलवे ने प्रयागराज होकर धनबाद-जम्मूतवी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि करने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 29 मार्च और गाड़ी संख्या 0331...और पढ़ें
धनबाद. धनबाद से महाकुंभ जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि करने का फैसला लिया है. यह गाड़ी कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलती है. विस्तारित अवधि के साथ अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च 2025 तक किया जाएगा.
सप्ताह में 2 दिन होती है परिचालित
गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 29 मार्च 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 30 मार्च 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी.
जानें स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
- ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशलः यह गाड़ी 28 जनवरी तक तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू, 18.05 में वाराणसी, 21:00 बजे प्रयागराज, 12:10 गोविंदपुरी, 5:15 में टूंडला, 9:00 बजे दिल्ली जंक्शन, 10:08 बजे सोनीपत, 10:48 बजे पानीपत, 13.05 अंबाला, 15.50 बजे लुधियाना, 16:50 बजे जालंधर, 18.55 बजे पठानकोट और 22:40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशलः वापसी में यह गाड़ी 29 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर 1:30 बजे पठानकोट, 3:40 जालंधर, 04:45 लुधियाना, 05:45 सिरहिन्द 7:20 अंबाला, 09:08 पानीपत, 09:45 सोनीपत, 11:35 दिल्ली जंक्शन, 14:55 टूंडला, 20.05 गोविंदपुरी, 23:15 प्रयागराज, 03.25 वाराणसी, 05:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 06:25 भभुआ रोड, 06:48 सासाराम, 07:10 देहरी ऑन सोन, 7:32 अनुग्रह नारायण रोड, 08:55 गया, 10:20 कोडरमा, 10:52 हजारीबाग रोड, 11:30 पारसनाथ, 11:52 गोमो और 13:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
January 24, 2025, 20:00 IST