गुर्जर चौक की गंदगी से स्थानीय लोग परेशान.
Faridabad News: गुर्जर चौक, बल्लभगढ़ में कूड़े के ढेर और गंदगी ने स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मच्छरों ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 20, 2024, 21:01 IST
फरीदाबाद. बल्लभगढ़ के गुर्जर चौक पर कूड़े के ढेर और गंदगी ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर कर दिया है. इस समस्या से न केवल आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस गंदगी से मच्छर और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.आवारा पशु भी इन कूड़े के ढेरों में अक्सर देखे जाते हैं, जिससे हालात और बदतर हो गए हैं.
स्थानीय निवासियों की पीड़ा
स्थानीय निवासी सुनीता ने Local18 को बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है. उन्होंने कहा, कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जब बेटे की शादी थी, तो हमें 2000 रुपये देकर सफाई करवानी पड़ी. बदबू और मच्छरों के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया है. हमारा परिवार छह लोगों का है और गंदगी के कारण बच्चे और बड़े सभी बीमार पड़ जाते हैं. पांच-छह साल से यहां रहते हुए यही हालत देख रहे हैं। पैसे देने पर ही सफाई होती है, वरना कूड़ा पड़ा रहता है.
काॅलोनी वासियों में आपसी विवाद
रंजीत ने Local18 को बताया कि कॉलोनी के ही लोग इस जगह पर कूड़ा फेंकते हैं. उन्होंने कहा, जब उन्हें ऐसा न करने के लिए कहते हैं, तो झगड़े की नौबत आ जाती है. नगर निगम वाले कभी-कभार सफाई करने आते हैं, लेकिन गंदगी इतनी हो जाती है कि रोड तक बंद होने की स्थिति आ जाती है. यह समस्या इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि लोग नियमों का पालन नहीं करते.
छात्रों को हो रही परेशानी
गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा प्राची ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए Local18 को बताया कि रोज स्कूल जाते समय उसे इस रास्ते से गुजरना पड़ता है. उसने कहा, गंदगी और बदबू के कारण मुझे हमेशा मुंह पर चुन्नी बांधनी पड़ती है. यह कूड़े का ढेर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत प्रभावित करता है. बदबू और गंदगी के कारण स्कूल जाने में भी दिक्कत होती है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Cleanliness campaign, Faridabad News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:01 IST