दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा चुका है। कल यानी 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को खरीदने के लिए भाजपा ने उनसे संपर्क किया है। इस मामले पर कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, 'आजकल वोटर लिस्ट में जिस तरह से मतदाताओं के नाम हटाए और जोड़े जा रहे हैं, वह संदिग्ध है और इससे चिंता पैदा होती है कि चुनाव आयोग सरकार समर्थक है।'
अरविंद केजरीवाल पर बरसे कांग्रेस उम्मीदवार
अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल को अपने विधायकों की तस्वीरें ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट पर पोस्ट करनी चाहिए। वे शायद अकेले मुख्यमंत्री हैं जो पिछले 10 सालों से दूसरी पार्टियों पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं। आप के सभी नेता दूसरी पार्टियों से आए हैं।" उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा हथियार वोट है। अगर वोट से ही समझौता कर लेंगे तो देश में लोकतंत्र कहां बचेगा। उन्होंने कहा कि जो बिकने वाला माल होता है, वही बिकता है।
अभिषेक दत्त बोले- बिकाऊ माल बिकेगा ही
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पिछले 10 साल से आरोप लगा रहे हैं, मुझे खरीद रहे हैं, मेरे विधायकों, सांसदों को खरीद रहे हैं। बिकाऊ माल है ना तो मार्केट में बिकेगा। इनके विधायक ही कांग्रेस, भाजपा से आए हैं। ये प्रोडक्ट तो इनका है ही नहीं। एक बार भी अरविंद केजरीवाल ने ये नहीं कहा कि 11 सालों में उन्होंने क्या किया। लोग जब पूछते कि प्रदूषण क्यों नहीं रुका तो ये भाजपा वालों पर आरोप लगाते। जब ये पूछा जाता कि दिल्ली में गैंगवॉर क्यों हो रहा है तो भाजपा वाले आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते थे। दोनों ही पार्टियां दिल्ली के मु्द्दे पर बात नहीं करते हैं।