Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 23:12 IST
Maa Vindhyavasini Dham Mirzapur : मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. अब तक 40 लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं. भक्त यहां प्रयागराज स्नान के बाद पहुंच रहे हैं.
भक्तों की भीड़
हाइलाइट्स
- मां विंध्यवासिनी धाम में 40 लाख भक्त पहुंचे.
- दो-दो घंटे की शिफ्ट में 20 सदस्यों की ड्यूटी.
- चरण-स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक.
मिर्जापुर. मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. प्रयागराज महाकुंभ के बीच मां विंध्यवसिनी धाम में करीब 40 लाख भक्त दर्शन-पूजन करने पहुंच चुके हैं. देश ही बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में भक्त मां विंध्यवासिनी धाम पहुंच रहे हैं. पहली बार एक महीने में रिकॉर्ड भीड़ दर्ज की गई हैं. इससे पहले यहां नवरात्रि में करीब 15 लाख भक्त आते हैं. पूरे महाकुंभ के दौरान ये संख्या करीब एक करोड़ पहुंचने का अनुमान है. मां विंध्यवसिनी धाम यूपी के मिर्जापुर में है.
श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन और पंडा समाज ने सारी तैयारियां कर ली थीं. यहां प्रतिदिन करीब तीन लाख और विशेष पर्व पर पांच से छह लाख भक्तों ने दर्शन-पूजन किया है. अब तक करीब 40 लाख भक्त मां के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद ले चुके हैं. यहां भक्तों की कतारें सुबह चार बजे से लगकर रात 12 बजे तक नहीं टूटती हैं.
चरण-स्पर्श पर रोक
पं. पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम में जर्मनी-जापान और अमेरिका से भी भक्त पहुंचे हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा भक्तों ने मां विंध्यवासिनी मां के दरबार में मत्था टेका है. मां के दरबार में न्यू वीआईपी, जैपुरिया गली और झांकी से भक्त दर्शन कर रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए चरण-स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक हैं.
दो घंटे में 20 की ड्यूटी
पं. पंकज द्विवेदी ने बताया कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. भक्तों को सहूलियत के लिए विंध्य पंडा समाज के सदस्यों की स्पेशल ड्यूटी लगाई है. दो-दो घंटे की शिफ्ट में 20 सदस्य ड्यूटी दे रहे हैं.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 23:12 IST
कैसे टूटा मिर्जापुर के इस मंदिर का रिकॉर्ड, जर्मनी और जापान तक से पहुंचे भक्त