नई दिल्ली. पिछले दो महीने से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई है. इस महीने यानी नवंबर में भी बाजार में मंदी की ही चपेट में है. मार्केट में करेक्शन से बाजार में पैसा लगाने वाला हर शख्स चिंतित है. हर कोई ऐसे स्टॉक्स की तलाश में है, जिनसे उन्हें बढिया रिटर्न मिल सके. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने निवेशकों को पांच शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में आगे अच्छी-खासी तेजी जाएगी.
जेफरीज ने जिन 5 स्टॉक पर अब अपनी कवरेज शुरू की है, उनमें सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कोल इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडिगो शामिल है. ब्रोकरेज का कहना है कि फिलहाल इन स्टॉक्स का वैल्यूएशन काफी आकर्षक हो गया है.
कोल इंडिया
जेफरीज ने निवेशकों को कोयला कंपनी, कोल इंडिया में पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयरधारकों को भारी डिविडेंड देने के लिए कोल इंडिया का शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 25 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 410 रुपये है. जेफरीज ने इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस 570 रुपये तय किया है.
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
पीएसयू डिफेंस स्टॉक हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर भी जेफरीज बुलिश है और निवेशकों को यह शेयर खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 4087 रुपये पर कारोबार कर है और अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर से 28 गिरकर कारोबार कर रहा है. जेफरीज ने एचएएल शेयर का टार्गेट प्राइस 5,725 रुपये तय किया है.
इंडिगो
देश की किफायती एयरलाइन कंपनी इंडिगो का शेयर भी आने वाले समय में निवेशकों का अच्छा मुनाफा दे सकता है, ऐसी जेफरीज की राय है. ब्रोकरेज का कहना है कि वर्तमान में यह शेयर अपने 52-वीक हाई से 23 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. इंडिगो का करंट मार्केट प्राइस 3890 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 5,100 रुपये तय किया है.
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
गोडरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स फिलहाल 1175 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से अब 24 फीसदी नीचे है. जेफरीज का कहना है कि इस शेयर में आने वाले समय में 17 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है.
पंजाब नेशनल बैंक
सरकार के मालिकाना हक वाला बैंक पंजाब नेशनल बैंक का मौजूदा बाजार भाव 99 रुपये है. वर्तमान में यह अपने 52-वीक हाई से 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. जेफरीज ने पीएनबी शेयर का टार्गेट प्राइस 135 रुपये तय किया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Share market, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:58 IST