Last Updated:February 08, 2025, 12:15 IST
America News: भारतीय मूल की अमेरिकी पॉलिटिशियन काशमा सावंत ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास में वीजा न मिलने पर बवाल किया, जिसके बाद उन्हें काबू करने के लिए वहां पुलिस बुलानी पड़ी. महिला को भारत का वीजा नहीं दिय...और पढ़ें
![कौन है काशमा सावंत? जिसने भारतीय दूतावास में काटा बवाल, अधूरी चाहत पर बिफरी कौन है काशमा सावंत? जिसने भारतीय दूतावास में काटा बवाल, अधूरी चाहत पर बिफरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Woman-brawl-in-ambassy-2025-02-45101c894b0a888d16d7f94aedd5e920.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- काशमा सावंत अमेरिका की एक पॉलिटिशिन हैं.
- वो अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ दूतावास पहुंची.
- काशमा ने दूतावास दफ्तर में खूब बवाल काटा.
नई दिल्ली. भारतीय मूल की अमेरिकी पॉलिटिशियन काशमा सावंत शुक्रवार को वाशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास पहुंची. इस दौरान उन्होंने जमकर बवाल काटा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार ने उन्हें इंडिया आने के लिए वीजा नहीं दिया. मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि उन्हें काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. अब सवाल यह है कि आखिर उनके वीजा को क्यों रोका गया. इसके पीछे क्या कहानी है? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
काशमा सावंत एक भारतीय अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं. उनका दावा है कि भारत सरकार ने उन्हें रिजेक्टेड लिस्ट में डाला है. इसी वजह से उन्हें वीजा नहीं दिया गया. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि वाणिज्य दूतावास उन्हें वीज़ा देने से मना कर रहा है. मेरे पति और मैं सिएटल (वाशिंगटन में एक शहर) भारतीय वाणिज्य दूतावास में हैं. मेरी मां के बहुत बीमार होने के कारण पति को इमरजेंसी वीज़ा दिया गया लेकिन मेरा वीज़ा रिजेक्ट कर दिया गया. ये कहते हुए कि मेरा नाम रिजेक्टिड लिस्ट में है. उन्होंने इसका कारण बताने से इनकार कर दिया. हम यहां उनके दफ्तर से जाने से मना कर रहे हैं. वे हम पर पुलिस बुलाने की धमकी दे रहे हैं.”
इस वजह से नहीं मिला वीजा
अवंत ने कहा कि उन्होंने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए भारत आने के लिए वीज़ा का अनुरोध किया था. मोदी सरकार ने मेरी 82 वर्षीय मां से मिलने के लिए तीन बार मेरा वीजा रिजेक्ट किया. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “वर्कर्स स्ट्राइक बैक के सदस्य और मैं अभी भी सिएटल भारतीय वाणिज्य दूतावास में हैं. शांतिपूर्ण तरीके से उनसे स्पष्टीकरण मांग रहे हैं कि मेरा वीजा 3 बार क्यों अस्वीकार किया गया. अगर लोग और मीडिया हमारा समर्थन करने आ सकते हैं, तो कृपया अभी आएं. 3101, वेस्टर्न एवेन्यू, सुइट 700.” उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय सरकार ने उनका वीजा अस्वीकार इसलिए किया क्योंकि उनके ऑफिस ने CAA NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था.
दूतावास ने क्या कहा?
इसपर दूतावास की तरफ से भी रिएक्शन आया. कहा गया आज ऑफिस के टाइम के बाद वाणिज्य दूतावास परिसर में कुछ लोगों के द्वारा अवैध प्रवेश किया गया. जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा हो गई. बार-बार अनुरोध के बावजूद, इन लोगों ने दूतावास परिसर छोड़ने से इनकार कर दिया और हमारे कर्मचारियों के साथ आक्रामक व्यवहार किया. हमें स्थिति से निपटने के लिए संबंधित स्थानीय अधिकारियों को बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
First Published :
February 08, 2025, 12:15 IST