नई दिल्ली. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के हाल में संपन्न दौरे में खिलाड़ियों के संघर्ष करने के बाद शाहिद असलम (Shahid Aslam) को एक बार फिर लिमिटेड ओवर के लिए नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. असलम पहले भी एसिस्टेंट कोच, फील्डिंग कोच और एसिस्टेंट मैनेजर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ कई साल तक काम कर चुके हैं.
शाहिद असलम पिछले दो साल से लाहौर में हाई परफोर्मेंस सेंटर में कोच की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ नेशनल टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें नेशनल सेलेक्टर बना दिया गया. शाहिद असलम ने पाकिस्तान के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वह सिर्फ फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच खेले हैं.
‘विराट कोहली को उकसाने की गलती मत करना…’ दिग्गज ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास सलाह
यूसुफ ने हाल में हाई परफोर्मेंस केंद्र में भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पीसीबी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया. अब लिमिटेड ओवरों की टीम के हेड कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर असलम को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. देखना होगा कि वह आने वाले मैचों में टीम को कैसे मदद करते हैं.
बता दें कि शाहिद असलम ने पाकिस्तान के लिए 17 फर्स्ट क्लास और 16 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 367 और 205 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका उच्चतम स्कोर 71 और लिस्ट ए में 64 रहा है. पीसीबी ने सोमवार को आकिब को अगले साल की शुरुआत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक सीमित ओवरों की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने सभी प्रारूपों का कोच बनने की पेशकश ठुकरा दी थी.
Tags: Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 19:07 IST