नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मांजरेकर अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से उलझ पड़े हैं. आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को जेद्दा में होगा. खिलाड़ियों की इस मेगा नीलामी से पहले मांजरेकर ने शमी की प्राइस को लेकर बयान दिया है. मांजरेकर को लगता है कि शमी को इस ऑक्शन में उतना पैसा नहीं मिलेगा जितना पहले मिल चुका है. साफ तौर पर मांजरेकर यह कहना चाहते हैं कि शमी की इंजरी की वजह से उनपर टीमें ज्यादा पैसा निवेश नहीं करना चाहेंगी. क्योंकि टूर्नामेंट के बीच शमी के चोटिल होने का खतरा बरकरार है.
गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. शमी ने इस आईपीएल ऑक्शन अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. संजय मांजरेकर को लगता है कि इस आईपीएल में शमी पर 6.25 करोड़ से अधिक की बोली नहीं लग सकती. मांजरेकर के इस कमेंट से शमी इत्तेफाक नहीं रखते. उन्हें मांजरेकर की बात बहुत बुरी लगी. शमी ने मांजरेकर को जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए बचा लो काम आएगा Sanjay G? किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले.’
कौन हो वो गेंदबाज… जो बिना मैच खेले ऑस्ट्रेलिया से लौटा इंडिया, लेफ्ट हैंड पेसर को मिला मौका
‘गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना भेजें’
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के सितारे को आड़े हाथों लिया हो. इससे पहले उन्होंने हाल में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर एक्स पर लिखा था, ‘मैंने अभी-अभी गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा. बीसीसीआई के लिए उन्हें इस तरह की जिम्मेदारियों से दूर रखना समझदारी होगी. उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने देना चाहिए.’ मांजरेकर ने सुझाव दिया था कि कप्तान रोहित और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मीडिया को संभालने के लिए बेहतर होंगे. गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसको लेकर मांजरेकर ने यह बात कही थी.
रवींद्र जडेजा को लेकर कही थी ये बात
साल 2019 में संजय मांजरेकर ने एक इंटरव्यू में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर टिप्पणी की थी. तब मांजरेकर ने जडेजा को बिट्स एंड पीसेस प्लेयर (आधा बॉलर और आधा बैट्समैन) कहते हुए टीम में शामिल करने का विरोधी बताया था. मांजरेकर ने इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद यह कॉमेंट किया था. मांजरेकर के कमेंट पर जडेजा ने जवाब देते हुए कहा था कि, ‘आपसे दोगुने मैच खेल चुका हूं.’ इसके अलावा मांजरेकर विराट कोहली से 2012 में सोशल मीडिया पर पंगा ले चुके हैं.
Tags: Mohammed Shami, Sanjay Manjrekar
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:45 IST