नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं. खलील को बतौर रिजर्व तेज गेंदबाज टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था. उनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ शामिल किया गया है. खलील स्वदेश लौट आए हैं. बांग्लादेश सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किए गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले. वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे .मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए. यश दयाल (Yash Dayal) को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था. खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था.’
VIDEO: एक और नया क्रिकेटर आया है… रोहित दूसरी बार बने पापा, टीम साथियों ने खास अंदाज में दी बधाई
खलील अहमद को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है
अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है. मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे.
बुमराह करेंगे पर्थ टेस्ट में कप्तानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे जबकि शुभमन गिल के भी नहीं खेलने के आसार हैं. गिल के अंगूठे में चोट है और वह पर्थ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे. बुमराह इससे पहले एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली है.
Tags: India vs Australia, Khaleel ahmed
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:05 IST