क्या WTC Final से भारत हो सकता है बाहर? कानपुर टेस्ट धुला तो होगा कितना नुकसान

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

क्या WTC Final की रेस से भारत हो सकता है बाहर? कानपुर टेस्ट धुला तो टीम इंडिया को होगा कितना नुकसान

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की. चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद कानपुर में टीम इंडिया का इरादा बांग्लादेश को हरा क्लीन स्वीप का था. अब तक इस टेस्ट मैच में बारिश की वजह से दो दिन में सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया है. दूसरे दिन एक ओवर का खेल भी नहीं हो पाया. तीसरे दिन भी खेल के दौरान 50 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि मैच रद्द होने पर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में कितना नुकसान होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन होगा. पहले दो दिन के खेल में सिर्फ 35 ओवर का ही मैच हो पाया है. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी ओवर नहीं डाला जा सका. तीसरे दिन सबकी नजर आसमान पर ही रहने वाली है. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. ऐसे में मैच के नतीजे का असर अंक तालिका पर पड़ने वाला है.

Update from Kanpur

Play has been called disconnected for Day 2 owed to rains.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HD98D6LK9K

— BCCI (@BCCI) September 28, 2024


भारत को होगा WTC टेबल में कितना नुकसान
अब तक भारत ने WTC 2023-25 के इस चक्र में कुल 10 मुकाबले खेले है जिसमें 7 में जीत हासिल की है और 1 में हार मिली है. भारतीय टीम के दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया के पास 86 अंक और जीत का प्रतिशत 71.67 प्वाइंट्स है. बांग्लादेश की बात करें तो उसके जीत का प्रतिशतक 39.29 है और वो टेबल में छठे स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम ने 7 मैच खेलकर 3 जीते हैं. इस वक्त भारत अंक तालिका में टॉप पर है और कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ जाने पर उसे 4 अंक मिलेंगे. और 11 टेस्ट के बाद उसके जीत प्रतिशत 68.18 हो जाएगा. इस मैच के रद्द होने से भारत को नुकसान होगा और वो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के जीत प्रतिशत 62.50 के आस पास आ जाएगा.

Tags: India vs Bangladesh, WTC Final

FIRST PUBLISHED :

September 29, 2024, 08:33 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article