बुरहानपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गरीब का पक्का मकान हो इसके लिए उन्होंने 2016 में एक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था. ऐसे में नगर निगम ने लोगों को राशि का आवंटन किया था. पहले राशि आवंटित होने के बावजूद भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने अभी तक भी मकान बनाना शुरू नहीं किया है. नगर निगम ने अब ऐसे लोगों को नोटिस देना शुरू कर दिया है. नगर निगम का कहना है कि हितग्राही मकान बनाए नहीं तो नगर निगम में यह राशि जमा कर दे. नहीं राशि जमा करने पर नगर निगम वसूली की करवाई करेगी.
नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 15 हजार आवास स्वीकृत हुए थे. हमने शहरी क्षेत्र में भी पात्र हितग्राहियों को राशि का आवंटन किया था. लेकिन अभी 300 हितग्राही ऐसे चिन्हित हुए हैं जिन्होंने अभी तक मकान बनाना शुरू नहीं किया है. अब ऐसे हितग्राहियों से हम राशि वापस लेने की कार्रवाई कर रहे हैं. उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं. यदि इसके बावजूद भी उनके द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो हम वसूली की कार्रवाई करेंगे. इस आदेश के बाद से अब पैसे लेने वाले हितग्राहियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
2016 से शुरू हुई थी यह योजना
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि 2016 में पहले फेस में हमको 15000 आवास मिले थे. जिसके माध्यम से हमने पात्र हितग्राहियों को राशि का आवंटन किया था. इसमें से कुछ लोगों ने भी मकान नहीं बनाए है. इसलिए हम पहले फेस की कार्रवाई पूरी करने में लगे हुए हैं. जिसके बाद दूसरी फेस के अंदर जो भी हितग्राही आते हैं उन्हें राशि का आवंटन किया जाएगा.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Local18, Madhya pradesh news, PM Awas Yojana, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:46 IST