क्या हुआ जब मैदान में घुसकर एक महिला फैन ने क्रिकेटर अब्बास अली को चूम लिया

6 hours ago 1

Last Updated:January 24, 2025, 19:44 IST

The Kiss That Went Down successful History: अब्बास अली बेग को 1960 में एक महिला प्रशंसक ने मैदान में चूम लिया, जिससे वह पहले क्रिकेटर बने जिन्हें मैदान पर चूमा गया. यह घटना कैडबरी चॉकलेट विज्ञापन की प्रेरणा बनी. वह अपन...और पढ़ें

क्या हुआ जब मैदान में घुसकर एक महिला फैन ने क्रिकेटर अब्बास अली को चूम लिया

अब्बास अली बेग मैदान पर किसी महिला प्रशंसक द्वारा चूमे जाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.

हाइलाइट्स

  • 1960 में अब्बास अली बेग को महिला प्रशंसक ने मैदान में चूमा
  • किस करने की यह घटना कैडबरी चॉकलेट विज्ञापन की प्रेरणा बनी
  • अब्बास अली बेग को चूमने वाली महिला की पहचान आज भी रहस्य

The Kiss That Went Down successful History: क्रिकेट की दुनिया में ऐसा केवल दो बार हुआ है जब किसी महिला प्रशंसक ने सरेआम मैदान में आकर बल्लेबाजी कर रहे क्रिकेटर को किस किया हो. कमाल की बात यह है कि ये घटना दोनों बार भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही हुई है. ये किस्सा 60 के दशक के क्रिकेटर अब्बास अली बेग के बारे में है. वह अपने जमाने के बहुत हैंडसम और गुड लुकिंग क्रिकेटर थे. लड़कियों में उनको लेकर जबर्दस्त दीवानगी थी. उनमें कुछ बात थी कि वो जहां भी जाते थे लड़कियों के आकर्षण का केंद्र बन जाते थे. अब्बास अली बेग हैदराबाद के रहने वाले थे. वह खासे धनी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. पढ़ाई के दौरान वो वहां की क्रिकेट टीम से भी खेलते थे.

वो घटना जो बन गई इतिहास
कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो यादगार बन जाती हैं या इतिहास में दर्ज हो जाती है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अब्बास अली बेग के साथ घटा ये वाकया भी उसी श्रेणी का है. अब्बास अली बेग ने जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपना दूसरा अर्धशतक बनाया. उस दिन एक ऐसी घटना घटी, जिसके बारे में आज भी चर्चा की जाती है. 20 साल की एक युवती मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड से भागती हुई आई और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह दौड़कर अब्बास अली बेग के पास गई और उनके गाल पर किस कर दिया. अब्बास अली बेग ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था. 

ये भी पढ़ें- 14 साल सोती रहीं लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला, पति के किस वरदान में निभाया साथ

देश में बन गई सनसनी
शायद, उस समय के हिसाब से यह बहुत ही साहसिक कदम था. इस घटना ने लोगों को चौंका दिया और वो देश में सनसनी बन गई. इसने अब्बास अली बेग को एक अनोखे रिकॉर्ड में शामिल कर दिया. वह मैदान पर किसी महिला प्रशंसक द्वारा चूमे जाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. टाइम्स नाउ इंग्लिश की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय ऑल इंडिया रेडियो पर एक्सपर्ट कमेंटेरी कर रहे पूर्व क्रिकेटर विजय मर्चेंट ने इस पर बेहद चुटीली टिप्पणी की थी. विजय मर्चेंट यह कहने से खुद को नहीं रोक पाए, “मुझे आश्चर्य है कि जब मैं शतक और दोहरा शतक बना रहा था, तब ये सभी युवा महिलाएं कहां थीं!” 

इस घटना ने लोगों को चौंका दिया और वो देश में सनसनी बन गई.

ये भी पढ़ें- भगवान राम नहीं मार सकते थे मेघनाद को, ऐसी कौन सी शक्ति थी उसके पास, फिर किसने किया वध 

इससे जन्मा कैडबरी चाकलेट विज्ञापन
इस चुंबन का प्रभाव इतना अधिक था कि जब 35 साल बाद सलमान रुश्दी ने जब अपना उपन्यास ‘द मूर्स लास्ट नाइट’ लिखी तो बंबई टेस्ट की इस घटना का उल्लेख किया. उन्होंने खासतौर पर ये लिखा कि अब्बास अली बेग को जब लड़की ने किस किया तो हर कोई हक्का बक्का रह गया. सलमान रुश्दी ने इस उपन्यास में एक पेंटिंग का भी जिक्र किया. 1960 की यह पेंटिंग, जिसे द किसिंग ऑफ अब्बास अली बेग कहा जाता था. यह बॉम्बे के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान घटित एक वास्तविक घटना पर आधारित थी. लेकिन इस चुंबन ने सबसे प्रतिष्ठित विज्ञापनों में से एक को बनाने की प्रेरणा भी दी. कैडबरी डेयरी मिल्क चाकलेट का विज्ञापन ‘कुछ खास है’, इसी से प्रेरित था. इस विज्ञापन की संकल्पना एड गुरु पीयूष पांडे और उनकी कंपनी ओगिल्वी द्वारा की गई थी.

इस विज्ञापन की संकल्पना एड गुरु पीयूष पांडे ने की थी.

ये भी पढ़ें- क्या गोमूत्र हेल्थ के लिए अच्छा है? आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर के विवादास्पद बयान पर छिड़ी बहस

उस लड़की की पहचान आज भी रहस्य
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में बेग ने कहा था, “घटना के बाद, मुझे अनेक पत्र मिलने लगे, मुख्यतः युवा महिलाओं से, जिनका मैंने नियमित रूप से उत्तर दिया.” जहां तक ​​अब्बास अली बेग को चूमने वाली महिला की पहचान का सवाल है, यह आज तक रहस्य बना हुआ है. कोई नहीं जान पाया कि वह कौन थी. अब्बास अली बेग ऐसे क्रिकेटर भी थे, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर आगाज किया था, लेकिन इसके बाद वह बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाए. जिस मैच में लड़की ने उन्हें किस किया, वो मैच तो भारत ने बचा लिया था, लेकिन अब्बास अली बेग के करियर पर चुंबन ने ऐसा ग्रहण लगाया कि उनका बल्ला रनों के लिए तरस गया.

ये भी पढ़ें- जहर है सांपों के लिए ये चीज, अगर पी लिया तो हो जाती है दम घुटने से मौत

बेग ने करियर में कुल 10 टेस्ट खेले
अब्बास अली बेग ने अपने करियर में कुल दस टेस्ट खेले और 428 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट करियर में मैच तो कम खेले, लेकिन ये करियर 1959 से शुरू हुआ और 1967 तक चलता रहा. उस जमाने में माना जाता था कि जो क्रिकेटर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाते हैं, वो आगे चलकर दुर्भाग्यशाली रहते हैं. ऐसा ही अब्बास अली के साथ भी हुआ.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 24, 2025, 19:44 IST

homeknowledge

क्या हुआ जब मैदान में घुसकर एक महिला फैन ने क्रिकेटर अब्बास अली को चूम लिया

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article