/
/
/
अब तो हद ही पार...खालिस्तान प्रेम में यह कैसा डर्टी गेम खेल रही ट्रूडो सरकार? भारत ने भी कसके सुना दिया
नई दिल्ली: भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी बरकरार है. जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार लगातार भारत को बदनाम करने में लगी है. खालिस्तान प्रेम में जस्टिन ट्रूडो भारत-कनाडा रिश्तों की लंका लगा रहे हैं. इस बीच कनाडा के एक अखबार में छपी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़ी एक रिपोर्ट को खारिज कर भारत ने बकवास करार दिया है. भारत ने कहा है कि उसके और कनाडा के बीच कूटनीतिक रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण हैं और इस तरह के बयान से मामले और बिगड़ेंगे.
दरअसल, कनाडाई मीडिया ने अपनी खबर में दावा किया है कि पीएम मोदी को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश की जानकारी थी. इस पर ही भारत ने कड़ा विरोध जताया है और कनाडाई मीडिया की खबर को बदनाम करने वाला अभियान करार दिया. साथ ही उस मीडिया रिपोर्ट की कड़ी भर्त्सना की. एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से दी गयी इस खबर का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ‘हास्यास्पद बयानों’ को उसी तरह से खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र के हवाले से एक अखबार में दिए गए इस तरह के बेतुके बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज कर देना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं. इस तरह के दुष्प्रचार अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.’ वह कनाडाई अबखार ‘द ग्लोब एंड मेल’ की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
कनाडा के अखबार ‘द ग्लोब एंड मेल’ ने हाल ही में दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निज्जर की हत्या की जानकारी थी. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने उस मीडिया आउटलेट का नाम नहीं बताया जिसने ये रिपोर्ट चलाई है. जून 2023 में हुई आतंकी निज्जर की मौत भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव का केंद्र बनी हुई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाया है. लेकिन वो कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं. भारत इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है.
Tags: Canada, Canada News, India news, PM Modi, World news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 05:34 IST