गैस चैंबर बनी दिल्ली, GRAP-3 के चलते क्या-क्या बंद, न मानने पर कितने का लगेगा जुर्माना? जानें पूरी डिटेल

6 days ago 1
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों गैस चैंबर बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। इसके कारण  Graded Response Action Plan (GRAP) के तीसरे चरण को शुक्रवार को लागू कर दिया गया। ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 411 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। 

लेना बड़ा ये एक्शन

इससे पहले लगातार 14 दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। दिल्ली में वायु गुणवत्ता के लगातार खराब होने के कारण प्राधिकारियों को प्रदूषण रोधी योजना के तीसरे चरण के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू करना पड़ा है। 

चार चरणों में होता है GRAP

दिल्ली-एनसीआर के लिए ग्रैप को वायु गुणवत्ता के चार चरणों में विभाजित किया गया है। ग्रैप का पहला चरण ‘खराब’ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लिए जो 201 से 300 के बीच है। ग्रैप का दूसरा चरण ‘बहुत खराब’ एक्यूआई (301-400) के लिए है। ग्रैप का तीसरा चरण 'गंभीर’ एक्यूआई (401-450) के लिए और चौथा चरण 'बेहद गंभीर’ एक्यूआई (450 से अधिक) के लिए होता है। 

इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध

ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली- एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके तहत, एनसीआर से लगते राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के यहां आने पर प्रतिबंध है। केवल इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-4 और डीजल बसें ही यहां प्रवेश कर सकती हैं। 

ऑनलाइन शुरू की गईं क्लास

इसके साथ ही निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर भी कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा।  

20 हजार का जुर्माना

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार और एनसीआर के पड़ोसी गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल (चार पहिया वाहन) पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। किसी भी उल्लंघन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का AQI लेवल

इस बीच, दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशन में से कुल 27 स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा। अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, सीआरआरआई मथुरा रोड, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, पूसा, आरके पुरम, रोहिणी और कई अन्य स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। 

दिल्ली में बढ़ रही ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक था। IMD ने बाताया कि दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। शुक्रवार को सुबह सात बजे सफदरजंग में दृश्यता घटकर 400 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में दिन में घना कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिछले दो दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में सबसे खराब रही है।

भाषा के इनपुट के साथ

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article