नई दिल्ली. गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में तीनों सितारों ने कई मजेदार खुलासे. शो में चंकी पांडे ने बताया कि शक्ति कपूर ने उन्हें एक रात में 10 फिल्में दिलवाई थीं. हालांकि, दूसरे दिन 9 प्रोड्यूसर ने उनसे पैसे वापस मांग लिए थे और फिर उन्होंने 1 फिल्म में काम किया था.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में चंकी पांडे ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट गोविंदा को दिया. उन्होंने कहा, ‘आज मैं जो कुछ भी हूं वो गोविंदा की वजह से हूं. मुझे पहली फिल्म इनकी वजह से मिली थी, क्योंकि इनके पास डेट्स नहीं थी.’ इस पर गोविंदा ने कहा कि ये सच बात है. इसके बाद चंकी पांडे ने वो किस्सा सुनाया, जिसमें उन्हें एक रात में 10 फिल्में मिल गई थीं.
एक रात में साइन कीं 10 फिल्में
चंकी पांडे ने बताया, ‘शक्ति कपूर जी ने मुझे एक पार्टी में 50 हजार रुपये दिलवाए थे. उस समय के 50 हजार आज 50 लाख रुपये के बराबर है. मुझे शक्ति जी पार्टी में लेकर गए और वहां पर उन्होंने मुझे हर प्रोड्यूसर से मिलवाया. वह कहने लगे कि ये बहुत बड़ा हीरो बनने वाला है. उनकी जेब में हाथ डालकर जितने भी पैसे होते थे, निकालकर मेरे हाथ में दे देते थे. उस रात मैंने 10 फिल्में कीं. शक्ति कपूर जी की वजह से.’
9 प्रोड्यूसर ने वापस मांग लिए पैसे
इसके बाद चंकी पांडे ने मजेदार खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बाद में 9 प्रोड्यूसर ने पैसे वापस ले लिए. एक फिल्म मैंने की. इस पर शक्ति कपूर कहते हैं कि ये (शक्ति कपूर) इतना झूठ बोलता है. आप लोग भरोसा कर सकते हैं कि ये कभी किसी को पैसे वापस करेगा. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शक्ति कपूर ने चंकी पांडे से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि चंकी पांडे एक बार सलमान खान को कपड़े की दुकान में लेकर गए थे, जिसके बदले में उन्हें स्पॉन्सर से पैसे मिले थे.
शक्ति कपूर ने खोली चंकी की पोल
शक्ति कपूर ने बताया, ‘चंकी ने सलमान को बोला कि एक बहुत बड़ी दुकान है कपड़ों की. दुकानवाला आपका बहुत बड़ा फैन है और उसने बोला है कि सलमान को दुकान में ले आओ, जो कपड़े उन्हें चाहिए वो सब ले जाए. इसने सलमान का दुकान में चलने के लिए कहा और बोला कि आपके बहाने मुझे भी 2-4 जैकेट्स मिल जाएंगी. ये सलमान को दुकान लेकर गया. उन्होंने कुछ कपड़े पसंद किए, लेकिन दुकानदार ने उनसे पैसे लेने से मना कर दिया.’
चंकी पांडे ने स्पॉन्सर से ले लिए थे पैसे
उन्होंने आगे कहा, ‘दुकान से कपड़े लेकर सलमान खान चले गए. इसके बाद स्पॉन्सर आया और चंकी पांडे को पैसों से भरा दो पैकेट दिया. उनसे चंकी को बोला था कि अगर आप सलमान खान को मेरी दुकान में लेकर आएंगे तो मैं इतने पैसे दूंगा.’ ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
Tags: Chunky pandey, Entertainment news., Govinda, Shakti kapoor
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 14:15 IST