![ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नोएडाः ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 2 में एक्सपो सेंटर में बुधवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय टेक्सटाइल इवेंट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से बताया गया है कि 12 फरवरी से 15 फरवरी तक इण्डिया एक्सपो सेन्टर (एक्सपोमार्ट) ग्रेटर नोएडा में ग्लोबल टेक्सटाईल इवेन्ट भारत टेक्स-2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसकी वजह से चार दिन तक यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
डीसीपी ने दी ये जानकारी
डीसीपी (यातायात) लखन सिंह यादव ने कहा कि वीवीआईपी और आगंतुकों की भीड़ से आयोजन स्थल के पास की सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर यातायात का दबाव बढ़ता है तो हम एक्सपो सेंटर से वाहनों को डायवर्ट करेंगे। नॉलेज पार्क में नासा ग्राउंड में प्रतिनिधियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
यहां पर होगा रूट डायवर्जन
- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगतफार्म अथवा 130 मीटर रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
- पार्किंग व्यवस्था उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति अपने वाहन नासा गोलचक्कर के अन्दर पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
11 दिन के अंदर दूसरी बार होगा ट्रैफिक डायवर्जन
बता दें कि इस महीने में यह दूसरी बार है जब नॉलेज पार्क के पास के हिस्से में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाना है, जिसमें 100 से अधिक कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान हैं और अक्सर ट्रैफिक जाम होता है। एक फरवरी को एक्सपो सेंटर में प्रिंटपैक इंडिया इवेंट के लिए पांच दिवसीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की घोषणा की गई थी - जिसमें लगभग 10,000 से 15,000 लोग शामिल हुए थे। दिसंबर में भी चार दिवसीय बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया के लिए डीएनडी फ्लाईवे से आयोजन स्थल तक यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी।
गिरिराज सिंह करेंगे उद्घाटन
जानकारी के अनुसार, बुधवार को हस्तशिल्प के लिए निर्यात संवर्धन परिषद भारत टेक्स 2025 का आयोजन करने वाली है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे। बुधवार को केंद्रीय मंत्री की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कुछ समय के लिए यातायात रोके जाने की संभावना है।