झांसी: यूपी में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में रात लगभग 10:00 बजे आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में लगभग 54 बच्चे भर्ती थे. आग लगते ही जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया. मौके पर फायर विभाग की दो गाड़ियां पहुंची. इसके बाद सेना की फायर गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की मौत
आग लगने की जानकारी मिलते ही डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी सुधा सिंह, मंडलायुक्त विमल दुबे, डीआईजी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे. सभी नवजात शिशुओं को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि इस आग के हादसे में 10 बच्चों की मौत हुई है. अन्य बच्चों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी. इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
अस्पातल में सीनियर डॉक्टर हुए तैनात
वहीं, डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज में ही कैंप किया हुआ है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और तीमारदारों की सूझ बुझ से ही कई बच्चों को बचाया जा सका. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. लापता बच्चों के लिए बूथ बना दिया गया है. इसके साथ ही तमाम सीनियर डॉक्टर को तैनात कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से पूरे घटना की 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं. इस पूरे घटनाक्रम ने मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.
Tags: Jhansi news, Latest Medical news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 06:29 IST