दांत में समस्या
अमेठी: दांत हमारे शरीर का प्रमुख अंग होता है. ऐसे में दांतों की समस्या से पूरा शरीर अस्वस्थ हो जाता है. दांत में छोटी समस्या हो या बड़ी हमारे लिए बड़ी समस्या बनकर ही उभर जाती है. ऐसे में हम कुछ घरेलू नुस्खे का प्रयोग कर दांत की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और इसमें हमारा एक भी रुपए खर्च नहीं होगा. आसानी से घर बैठे उपचार भी कर पाएंगे. एक्सपर्ट ने बातचीत में दांतों की समस्या से छुटकारा का उपाय बताया है.
घरेलू नुस्खे में हम हल्दी सरसों का तेल और नमक मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर दांतों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. ऐसे में इन नुस्खे का प्रयोग करने से दांतों में दर्द, झनझनाहट और पीलेपन की समस्या खत्म होती है. इसके साथ ही दांतों में पानी लगने की समस्या के लिए जीठूल की दातुन कर सकते हैं. जीठूल की दातुन भी दांतों के लिए रामबाण उपचार है.
मसूड़ों की सूजन के लिए करें ये काम
इसके अलावा यदि दांतों की मसूड़े में सूजन है तो फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं. फिटकरी की सुगंध से दांतों में कीड़े की समस्या खत्म होती है और दांतों में जो मसूड़े में सूजन है वह भी आसानी से खत्म हो जाती है. इस उपाय से दांतो की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है.
लोकल 18 से बात करते हुए 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले बीएमस डॉक्टर मनोज तिवारी बताते हैं कि यह ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनका उपयोग हम बिना पैसे खर्च किए घर बैठ कर सकते हैं और इसके लिए हमें किसी डॉक्टर की जरूरत नहीं है. हम इसका प्रयोग कर सकते हैं और यह कोई साइड इफेक्ट भी नहीं करेंगे.
नोट- खबर में दी गई जानकारी डॉक्टर और आयुर्वेदाचार्य के सलाह पर है. यह लोकल 18 की व्यक्तिगत जानकारी नहीं है. सेहत से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.