मैहर. मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के पथरहटा गांव से बीते सोमवार को चार सहेलियां अचानक गायब हो गई थीं. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद चारों लड़कियों को हरियाणा के फरीदाबाद से ढूंढ निकाला. पुलिस लड़कियों को लेकर थाने पहुंची जहां अब उनसे पूछताछ की जा रही है. लड़कियां फरीदाबाद कैसे पहुंचीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया. लड़कियों की वापसी के बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है.
झुकेही चौकी क्षेत्र से बीते सोमवार की दोपहर चार लड़कियां लापता हो गई थी. सभी लड़कियां घर से चना की भाजी लेने के लिए निकली थी. देर रात तक जब घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी. पुलिस ने जीरो पर प्रकरण कायम कर अमदरा थाना पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया है. खबर है कि दूसरे दिन भी चारों लड़कियों का सुराग नहीं मिला था.
दुल्हन की तरफ प्यार से देख रहा था दूल्हा, अचानक चिल्लाने लगा बाप, उदास मन से बोला- कुछ नहीं बचा…
पुलिस के मुताबिक, लापता लड़कियों में से तीन नाबालिग थी और एक बालिग थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया. झुकेही पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 137(2) बीएनएस गुम इंसान कायम किया था. इसके बाद प्रकरण आमदरा पुलिस के हैंडओवर कर दिया था. पुलिस ने तस्वीरों के आधार पर आसपास के जिलों और थानों को सूचना दी थी. वहीं से सुराग मिला और फिर हरियाणा के फरीदाबाद से दस्तियाब किया गया.
रातभर जागती रही युवती… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची प्रेमानंद महाराज के आश्रम, संत से मिलते ही जो हुआ…
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को चार लड़कियां एक साथ बाजार में चना की भाजी की खरीदारी करने के लिए निकली थीं. तभी अचानक चारों लड़कियां गायब हो गईं. देर रात तक जब चारों लड़कियां अपने-अपने घर नहीं लौटीं, तो परिजन परेशान हो गए. जिसके बाद उन्होंने लड़कियों को ढूंढना शुरू किया. लड़कियों का पता न चलने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़कियों की खोज शुरू की. जिसके बाद आज चारों लड़किया हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद की गईं.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:42 IST