/
/
/
Gaya News: बेलागंज में चिराग पासवान के गाने पर डांस कर रहे थे पासवान समाज के लोग, तभी यादवों ने शुरू कर दी कुटाई!
गया. बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पासवान समाज के लोगों ने यादव समुदाय के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल बेलगांज में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी की जीत की खुशी में महादलित समाज के लोग चिराग पासवान के गाने पर म्यूजिक के साथ डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की है. मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला चंदौती थाना के देगुना गांव का बताया जा रहा है.
पीड़ित परिवार के अनुसार वे लोग चिराग पासवान का गाना बजाकर डांस कर रहे थे. इस दौरान आरजेडी समर्थक यादव समाज के कुछ लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की है. मारपीट की इस घटना के बाद से दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गया के चंदौती थाना अंतर्गत देगुना गांव में बीती रात आरजेडी समर्थक तालकेश्वर यादव, जामुन यादव, कृष्ण यादव जीतेन्द्र यादव, शैलेश यादव, बब्लु यादव, बिन्दु यादव, महेश यादव, राकेश यादव समेत अन्य लोगों ने बेलागंज में जेडीयू की जीत से नाराज होकर देगुना गांव में लोगों के साथ गाली गलौज की. इस दौरान उन लोगों ने कहा कि तुम लोगों ने राजद को वोट न देख जदयू के वोट दिया है तुम लोग को छोड़ेंगे.
पीड़ितों के अनुसार आरजेडी समर्थकों ने दलितों के घर में घुसकर हत्या के नियत से मारपीट की. घर में ईंट और पत्थर फेंक कर रोड़ेबाजी की. उनलोगों ने गलत नीयत से कपड़ भी खींचे. इस दौरान कई लोगों सिर में गंभीर चोटे आई हैं. एक व्यक्ति का हाथ भी तोड़ दिया गया है. पीड़ितों के अनुसार बर्बरता की सारी हद को पार करते हुए उन लोगों ने 8 साल की छोटी बच्ची को भी उठा लिया और सुनसान खेत की तरफ ले गए और मारपीट की. इस दौरान बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायल लोगों को इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है.
Tags: Bihar politics, Chirag Paswan, Dalit Harassment, Gaya quality today
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:03 IST