Avoid These Common Fashion Mistakes this Wedding Season: शादियों के सीजन में आप भी किसी न किसी खास शादी में शामिल होने की तैयारी कर रहे होंगे. लेकिन कई बार शादी में जाते समय हम फैशन से कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो हमारे एक्सपीरंस को पूरी तरह खराब कर देती हैं. इतना ही नहीं, जिस शादी में आप सबसे खूबसूरत दिखने की तैयारी कर रही हैं, उसी शादी में इन Common Fashion Mistakes की वजह से आपका लुक बिलकुल फ्लॉप हो सकता है. दरअसल अनजाने में ये छोटी-छोटी गलतियां हमसे हो ही जाती हैं. लेकिन आप इस बार ये गड़बड़ियां मत कीजिएगा. तो ये हैं वो 6 आम फैशन से जुड़ी गलतियां जो हम अक्सर शादियों में कर जाते हैं.
1. गलती से भी मत पहनना ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वेलरी
शादी में ज्वेलरी आपके लुक का सबसे अहम पार्ट होती है. ऐसे में रात की शादी के फंक्शन में कभी भी आपको ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए. ये आपके लुक को बिलकुल डल कर सकता है. अगर आपकी ड्रेस में सिल्वर का काम है और आपको सिल्वर ज्वेरी पहनी भी है तो आप आप (आर्टफिशियल डायमंड) ज्वेलरी यानी स्टोन वाली सिल्वर ज्वेलरी पहन लें. ये आपके लुक में जमेगी. शादी के फंक्शन में हमेशा ऐसी ही ज्वेलरी कैरी करें. शादी के भारी ड्रेसेस में ऑक्सीडाइज ज्वेरी कभी नहीं जचेगी.
रात की शादी के फंक्शन में कभी भी आपको ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए.
2. चूड़ियों से भरे हाथ
अक्सर शादी में जब आप इंडियन आउटफिट जैसे साड़ी, लहंगा या कोई शरारा पहनते हैं तो ज्वेलरी के साथ चूड़ियां भी हाथ भरकर पहन लेते हैं. लेनिक दोनों हाथों में भर-भर कर चूड़ियां पहनना बहुत आउट ऑफ फैशन हो गया है. आपको अगर पसंद है तो आप एक हाथ में भरकर चूड़ियां और दूसरे हाथ में कोई कड़ा या वॉच पहन सकते है. खासकर अगर आप अनमैरिड हैं तो आप दोनों हाथों में भरकर चूड़ियां पहनना अवॉयड ही करें.
3. एम्ब्रॉयडेड हील्स (Embroidered Heels)
अक्सर जब भी हमें किसी शादी में जाना होता है तो हम सबकुछ चमक-धमक वाला ले लेते हैं. लेकिन याद रखें कि जब भी हील या जूती आप लें तो उसे ज्यादा जड़ाऊ न लें. उसकी वजह ये है कि ये जड़ी हुई हील आपके ड्रेस में नीचे से बार-बार अटकेंगी. चाहे लहंगा हो या फिर साड़ी, ये हमेशा आपके कपड़ों में अटकेंगी. आप जड़ाई जूती या हील्स तभी लें, जब आपका ऊपर का लुक बहुत ही सिंपल और प्लेन हो. आप हील्स प्लेन गोल्डन या सिल्वर टोन में ले सकते हैं.
4. लो वेस्ट हो गया है आउट ऑफ फैशन
एक टाइम था जब ड्रेसेस में लो वेस्ट पहना जाता था, लेकिन अब लहंगा हो, शरारा या फिर स्कर्ट, लॉ-वेस्ट का फैशन बिलकुल चला गया है. आजकल फैशन में हाई-वेस्ट रखें. बहुत लॉ-वेस्ट ड्रेस आपके लुक को खराब कर देगी.
5. भारी कैन-कैन स्कर्ट (Stiff Can Can Skirts)
अक्सर अपने आउटफिट को बाउंस देने के लिए लड़कियां कैन-कैन स्टर्क का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन याद रखें, आपकी ये कैन-कैन स्कर्ट बहुत ज्यादा स्टिफ या तनी हुई न रहे. ये आपके कपड़ों को ज्यादा फूला-फूला तो दिखाएगी ही, साथ ही आपको इसकी वजह से पूरे फंक्शन में अनकंफर्टेबल लगेगा. टाइट कैन-कैन की बजाए आप सॉफ्ट कैन-कैन लें ताकि आपको डांस करनें में, चलने में सहूलियत रहे.
याद रखें कि कभी भी पूरी तरह ब्लैक ड्रेस न पहनें. न तो वह अच्छा लगता है और न ही उसमें फोटो अच्छी आती हैं.
6. पूरी तरह ब्लैक ड्रेस
जब भी आपको शादी के लिए कोई ड्रेस चुनना होता है, अक्सर ब्लैक कलर हमें खूब पसंद आता है. लेकिन याद रखें कि कभी भी पूरी तरह ब्लैक ड्रेस न पहनें. न तो वह अच्छा लगता है और न ही उसमें फोटो अच्छी आती हैं. आप ब्लैक ड्रेस अगर पहन रही हैं तो उसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर में कुछ जरूर पहनें. आप अपने ब्लैक स्कर्ट के साथ मल्टी-कलर दुपट्टा ट्राई कर सकते हैं. या आप साड़ी पहन रहे हैं तो ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट में रख सकते हैं.
Tags: New fashions, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:38 IST