![दिल्ली में सरकार बनाने की ओर बीजेपी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इन नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लग रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में सरकार बनाते हुए दिख रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। बीजेपी ने 36 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए 39 सीटों पर बढ़त बना ली है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों पर जीत दर्ज करनी होती है।
39 सीटों पर बीजेपी की बढ़त
सुबह 9:55 बजे तक चुनाव आयोग के परिणाम के अनुसार, बीजेपी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) 23 सीटों पर बढ़त बनाए हैं। कांग्रेस अभी किसी भी सीट पर आगे नहीं है। कांग्रेस इस बार भी खाता नहीं खोल सकती है।
केजरीवाल और सिसोदिया शुरू से चल रहे पीछे
दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हारते हुए दिखाई दे रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे बने हुए हैं। बीजेपी से प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पीछे चल रहे हैं। यहां बीजेपी आगे है।
बीजेपी को 47.66 प्रतिशत वोट
चुनावी परिणामों में वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो सुबह 9:55 बजे तक शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 47.66 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी (AAP) को 42.94 प्रतिशत वोट मिले हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 6.82 प्रतिशत वोट मिले हैं।