Last Updated:January 19, 2025, 14:11 IST
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का गुस्सा फूटा हैं.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान शनिवार (18 जनवरी) को किया गया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे जबकि उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया हैं. भारत के लिए टूर्नामेंट में ऋषभ पंत और केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में संजू सैमसन को भी चुने जाने की खबर सामने आ रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
संजू सैमसन का टीम में नाम नहीं होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का गुस्सा फूट पड़ा. थरूर ने इसके लिए केरल क्रिकेट संघ को जिम्मेदार ठहराया हैं. संजू सैमसन का केसीए के साथ विवाद चल रहा था. दरअसल 2024-25 की विजय हजारे ट्रॉफी में प्रैक्टिस कैम्प में संजू उपलब्ध नहीं थे. इसके चलते उन्हें केरल टीम में नहीं चुना गया.
शशि थरूर ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया ‘x’ पर लिखा ” केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद कहानी. खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के बीच अभ्यास शिविर में भाग लेने में असमर्थ ता जताई थी, जिसके लिए केसीए को पहले ही पत्र लिखा था. मगर उसे तुरंत टीम से बाहर कर दिया गया. इसके परिणामस्वरूप अब संजू को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया हैं.’
शशि थरूर ने आगे लिखा,’’ ‘एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे ट्रॉफी में बेस्ट स्कोर 212* है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है. उसका करियर क्रिकेट प्रशासकों के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है. क्या यह केसीए के मालिकों को परेशान नहीं करता कि संजू को बाहर रखकर उन्होंने सुनिश्चित किया कि केरल विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल तक भी न पहुंच पाए. उसे बाहर कर वह कहां पहुंच गए.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 14:11 IST