CGBSE 10th, 12th Exam 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने वर्ष 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://cgbse.nic.in/Documents/2024 के जरिए भी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 की प्रैक्टिकल डेटशीट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक इंफॉर्मेशन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगी. इन परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों और विषय शिक्षकों को समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ी अहम बातें
प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट कार्य में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को किसी भी स्थिति में विशेष अवसर नहीं दिया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट कार्य को दोबारा आयोजित नहीं किया जाएगा.
एग्जामिनर की नियुक्ति
बोर्ड के जरिए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहर से एग्जामिनर की नियुक्ति की जाएगी. इंटरनल एग्जामिनर की नियुक्ति संबंधित संस्थान द्वारा की जाएगी. प्रोजेक्ट वर्क के लिए शाश्वत एग्जामिनर नियुक्त नहीं किए जाएंगे और इसे संबंधित संस्थान स्तर पर ही पूरा किया जाएगा.
मार्क्सशीट की समय-सीमा
प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क के अंक 10 फरवरी 2025 तक बोर्ड पोर्टल पर दर्ज करने होंगे. अंकतालिका पर विषय के बाहर के एग्जामिनर के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं. मार्कशीट के बाद पोर्टल को लॉक करना आवश्यक है. यदि किसी कारणवश अंक दर्ज करने में देरी होती है, तो पोर्टल को पुनः खोलने के लिए प्रति संस्थान प्रतिदिन 1000 का विलंब शुल्क देना होगा.
CGBSE 10th, 12th 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा ऐसे करें डाउनलोड
छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर “छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियां” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाली PDF फाइल में सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांचें.
फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली है इतने पद, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी, जानें यहां पूरी डिटेल
यहां से कर ली पढ़ाई, तो पैसों से भरे रहेंगे जेब! मिलता है 24.5 लाख का पैकेज, इन नामी कंपनियों में मिलेगी नौकरी
Tags: Board Exam 2023, Education news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:24 IST